#) प्रज्ञान ओझा
भारतीय टीम के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा के आंकड़े बतौर गेंदबाज आईपीएल में काफी शानदार है। वो 2010 में आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, इसके अलावा 2009 में डेक्कन चार्जर्स के साथ आईपीएल का खिताब भी ओझा जीत चुके हैं। ओझा ने 92 मुकाबलों में 26.20 की औसत से 89 विकेट चटकाए।
हालांकि बल्ले के साथ उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। उन्होंने 92 मुकाबलों में सिर्फ 17 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर 4 रन ही रहा। प्रज्ञान ओझा ने अपने आईपीएल करियर में एक भी बाउंड्री नहीं लगाई।
Edited by मयंक मेहता