3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जिन्हें शायद आप नहीं जानते आईपीएल में खेले हैं 

IPL में खेल चुके हैं यह दिग्गज भारतीय खिलाड़ी
IPL में खेल चुके हैं यह दिग्गज भारतीय खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आने के बाद से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए शानदार मंच मिला। इसका फायदा उठाते हुए कई खिलाड़ियों ने अपना नाम भी बनाया। विश्व की सर्वश्रेष्ठ लीग में से एक आईपीएल से भारत के कई युवा खिलाड़ियों को काफी फायदा हुआ है और वो अपनी टीमों के प्रमुख सदस्य बनने में कामयाब हुए।

रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर जैसे कई भारतीय खिलाड़ियों ने आईपीएल में अच्छा करते हुए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई। हालांकि घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अच्छा किया, लेकिन आईपीएल में किए गए प्रदर्शन से उन्हें काफी फायदा हुआ। इसी के साथ कई विदेशी खिलाड़ियों ने आईपीएल के जरिए अपनी टीम में जबरदस्त वापसी की।

जैसे सभी जानते ही है कि एक टीम में 7 भारतीय खिलाड़ियों का खेलना अनिवार्य है और ज्यादा से ज्यादा सिर्फ 4 विदेशी खिलाड़ियों को खेलने को मिल सकता है। भले ही समय के साथ हर टीम में युवा खिलाड़ियों ने अपनी जगह को पक्का कर लिया है।

हालांकि शुरुआती सीजन में भारत और दूसरे देशों के ऐसे कई खिलाड़ी रहे हैं जोकि आईपीएल में खेलने में कामयाब हुए। इस लिस्ट में हम ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के ऊपर नजर डालेंगे।

आइए नजर डालते हैं ऐसे ही तीन भारतीय खिलाड़ियों पर जिन्हें आप नहीं जानते आईपीएल में खेले हैं:

#) रितेंदर सिंह सोढ़ी

2010 आईपीएल में आखिरी बार खेले थे रितेंदर सिंह सोढ़ी
2010 आईपीएल में आखिरी बार खेले थे रितेंदर सिंह सोढ़ी

भारतीय टीम के लिए 2000 में पहली बार खेलने वाले रितेंदर सिंह सोढ़ी ने अपने करियर में 18 मुकाबले खेले। इन मैचों में उन्होंने 25.45 की औसत से 280 रन और साथ ही में 5 विकेट भी लिए। उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2002 में खेला था। आपको बता दें कि रितेंदर सिंह सोढ़ी आईपीएल में भी खेलते हुए नजर आए हैं। आईपीएल में सोढ़ी किंग्स XI पंजाब के लिए खेले हैं। हालांकि अपने आईपीएल में करियर में वो सिर्फ 3 मैच ही खेले और सभी मैच उन्होंने 2010 में ही खेले। 3 मैचों की एक पारी में रितेंदर सिंह सोढ़ी ने 4 रन बनाए और उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिला।

#) संजय बांगर

संजय बांगर आईपीएल में दो टीमों के लिए खेले हैं
संजय बांगर आईपीएल में दो टीमों के लिए खेले हैं

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर संजय बांगर ने भारत के लिए अपना पहला मुकाबला 2001 में किया था। अपने करियर में बांगर ने 12 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले भी खेले। इन मैचों में उन्होंने कुल मिलाकर 650 रन और 14 विकेट भी लिए। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2004 में खेला था।

संजय बांगर भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच भी रहे हैं, लेकिन वो आईपीएल के में डेक्कन चार्जर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे। अपने आईपीएल करियर में संजय बांगर ने 12 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 49 रन बनाए और 4 विकेट भी लिए।

#) आकाश चोपड़ा

IPL में केकेआर के लिए खेले हैं आकाश चोपड़ा
IPL में केकेआर के लिए खेले हैं आकाश चोपड़ा

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने करियर में 10 टेस्ट मैच खेले। इसमें उन्होंने 23 की औसत से 437 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। आकाश चोपड़ा ने अपना आखिरी मैच 2004 में खेला। संन्यास लेने के बाद आकाश चोपड़ा ने कमेंट्री करना शुरू किया और फैंस उनकी कमेंट्री को काफी पसंद भी करते हैं।

हालांकि भारत के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले आकाश चोपड़ा आईपीएल में 7 मुकाबले खेले हैं। वो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल में खेले हैं। इस बीच उन्होंने 7 मैचों में 53 रन बनाए, वो आखिरी बार 2009 में खेलते हुए नजर आए थे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now