3 Players Played In World Cup 2023 Will Not be Part of Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बिगुल बज चुका है। सभी टीमें इस वक्त इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटी हुई हैं। भारतीय टीम की निगाहें भी अब चैंपियंस ट्रॉफी पर हैं। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया की कोशिश इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का भी टाइटल जीतने पर रहेगी। वहीं भारतीय टीम में इस बार कुछ चेंज भी देखने को मिल सकते हैं। पिछली बार वनडे वर्ल्ड कप में जो टीम खेली थी, उसके कुछ खिलाड़ी इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में नजर नहीं आएंगे।
हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
ये 3 खिलाड़ी इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं आएंगे नजर
3.शार्दुल ठाकुर
बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भारत में खेली गई वनडे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे लेकिन इस बार उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी टीम में मौका मिलना काफी मुश्किल है। शार्दुल ठाकुर काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और लगता नहीं है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह मिलेगी। उनके नाम की चर्चा बिल्कुल भी नहीं हो रही है।
2.रविचंद्रन अश्विन
भारत में जब 2023 में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था तो रविचंद्रन अश्विन उस टीम का हिस्सा थे। हालांकि अब अश्विन संन्यास ले चुके हैं। इसी वजह से वो भी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। रविचंद्रन अश्विन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आए थे लेकिन उन्होंने बीच सीरीज ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था।
1.ईशान किशन
धाकड़ सलामी बल्लेबाज ईशान किशन भी 2023 की वनडे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे। हालांकि उन्हें बहुत ज्यादा मैचों में मौका नहीं मिला था। इसके बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में नहीं खेलने की वजह से उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया और तबसे ईशान किशन भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में वो भी इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह यशस्वी जायसवाल ने ले ली है।