#) ऋषभ पंत
Ad

भारत ने दोनों टेस्ट मैचों में पहले तो ऋभ पंत को मौका देकर सभी को हैरान किया। सबसे ज्यादा हैरानी इसलिए भी हुई क्योंकि पिछली दो टेस्ट सीरीज में पंत की जगह ऋद्धिमान साहा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभा रहे थे। इसके अलावा पंत को टी20 और वनडे सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। पंत के ऊपर पहले से काफी दबाव था और वो इस सीरीज में बल्ले और कीपिंग के साथ फ्लॉप ही रहे।
पंत ने बल्ले के साथ जहां 4 पारियों में सिर्फ 60 रन ही बनाए और इस बीच उन्होंने कई गेंदों को भी छोड़ा। पंत कभी भी सेट नजर नहीं आए और जिस अंदाज में वो आउट हुए, उसे देखकर साफ कहा जा सकता है कि उन्होंने अपनी गलितयों से कुछ नहीं सीखा है। अब उन्हें काफी मौके दिए जा चुके हैं और अब समय आ गया है कि उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया जाना चाहिए।
Edited by Mayank Mehta