#2 भुवनेश्वर कुमार
भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह के साथ मुख्य तेज गेंदबाज का जिम्मा संभाल रहे भुवनेश्वर कुमार ने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी निराश किया। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 2 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें वे कोई भी विकेट नहीं चटका सके। इस दौरान उन्होंने 18 ओवर गेंदबाजी करते हुए 131 रन भी खर्च किए। खराब गेंदबाजी प्रदर्शन के चलते उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में मौका नहीं दिया गया है। हालांकि उन्हें टी20 टीम में जरूर शामिल किया गया है।
#1 रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने 2017 के बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय वनडे टीम में वापसी की थी। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 2 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें वह मात्र एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 7 और 25* रनों की पारियां खेलीं। खराब गेंदबाजी प्रदर्शन के चलते अश्विन को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज में भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।
इसके अलावा उनके चोटिल होने की भी खबर है और वह श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं।