आईपीएल (IPL) 2023 के लिए कोच्चि में 23 दिसंबर को ऑक्शन का आयोजन पूरा हो चुका है। इस बार ऑक्शन में कई स्टार खिलाड़ियों को सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम में शामिल किया तो कई खिलाड़ी अनसोल्ड भी रहे। इस बार नीलामी में कुल 80 प्लेयर को खरीदा गया। इसमें कई भारतीय खिलाड़ियों पर भी बड़ी बोली लगाकर उन्हें टीम में शामिल किया गया।
ऐसे में आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जो इस ऑक्शन में सबसे महंगे बिके हैं।
ये 3 भारतीय प्लेयर्स ऑक्शन में रहे सबसे महंगे
#3 मुकेश कुमार (5.50 करोड़)
अनकैप्ड खिलाड़ी मुकेश कुमार इस बार आईपीएल ऑक्शन में तीसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे। मुकेश को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा। मुकेश पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स में बतौर नेट बॉलर के रूप में जुड़े थे। वहीं इस बार युवा तेज गेंदबाज को दिल्ली कैपिटल्स ने पैसों की बारिश करते हुए 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा।
#2 शिवम मावी (6 करोड़)
भारत के दूसरे अनकैप्ड प्लेयर शिवम मावी आईपीएल ऑक्शन में काफी चमके। इस युवा भारतीय तेज गेंदबाज पर गुजरात टाइटंस ने पैसों की बारिश कर दी। गुजरात ने मावी को 6 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया। मावी इस बार ऑक्शन में सबसे महंगे अनकैप्ड इंडियन खिलाड़ी रहे। मावी इससे पहले कोलकता नाइटराइडर्स के लिए खेलते थे।
#1 मयंक अग्रवाल (8.25 करोड़)
भारत के स्टाइलिश बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को इस बार आईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया। मयंक पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेलते थे और उस टीम की कप्तानी करते थे। हालांकि आईपीएल ऑक्शन के पहले मयंक को पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया गया था। ऐसे में उनको खरीदने के लिए पंजाब, आरसीबी, चेन्नई और सनराइजर्स में टक्कर हुई। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद विजयी हुई और उन्होंने अग्रवाल को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा। वह इस बार ऑक्शन में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे।