#2 रविचंद्रन अश्विन
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाजों में शुमार रविचंद्रन अश्विन को वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई टेस्ट सीरीज के दौरान भारत की प्लेइनंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था और इस फैसले ने सभी को हैरान किया था, क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है।
यह भी पढ़ें : 3 प्रतिभाशाली क्रिकेटर जो भारतीय टी20 टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में शिखर धवन की जगह ले सकते हैं
हालांकि उन्हें इसके बाद जैसे ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौका मिला, तो उन्होंने अपने आप को साबित करके दिखा दिया। रविचंद्रन अश्विन ने सीरीज में 15 विकेट चटकाए और वह तीन मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने इस प्रदर्शन से यह साबित कर दिया है कि अब भारतीय टेस्ट टीम में उनकी जगह लंबे समय के लिए पक्की हो चुकी है।