वेस्टइंडीज में सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज
भारत ने अपने वेस्टइंडीज दौरे को शानदार तरीके से शुरु किया है और टी-20 सीरीज़ में मेज़बान टीम का सूपड़ा साफ करने के बाद भारत ने वनडे सीरीज मे भी 2-0 से जीत हासिल की है। छोटे फॉर्मेट में भारत की आरामदायक जीत के बाद अब दोनोंं टीमें अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत करेंगी जिसका पहला टेस्ट मैच 22 अगस्त से खेला जाएगा।
21वीं सदी में क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में वेस्टइंडीज की असफलता से सभी वाकिफ हैं। 2002 के वेस्टइंडीज दौरे के बाद से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होम या फिर अवे कोई भी टेस्ट सीरीज़ नहीं गंवाई है और इसी कारण इस बार भी मेहमान टीम को सीरीज़ जीतने के फेवरेट के रूप में देखा जा रहा है।
एक नजर डालते हैं उन 3 भारतीय बल्लेबाजों पर जिन्होंने वेस्टइंडीज में जाकर सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: 4 भारतीय खिलाड़ी जो अपने आखिरी मैच में मैन ऑफ़ द मैच रहे और फिर टीम में वापसी नहीं कर सके
#3 वीवीएस लक्ष्मण
पूर्व मध्यक्रम के बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने वेस्टइंडीज में अपना पहला टेस्ट 1996-97 के दौरे पर खेला था। मजे की बात है कि लक्ष्मण को उस सीरीज़ में ओपनर के तौर पर उतारा गया था और 4 टेस्ट में उन्होंने 2 अर्धशतकों की बदौलत 172 रन बनाए थे।
2001-02 में भारत के अगले वेस्टइंडीज दौरे पर लक्ष्मण ने 5 मैचों की 8 पारियों में 4 अर्धशतकों और 1 शतक की बदौलत 474 रन बनाए। 2006 के टूर पर लक्ष्मण ने 1 शतक और 1 अर्धशतक की बदौलत 7 पारियों में 257 रन बनाए।
2011 की टेस्ट सीरीज़ में वह अच्छी फॉर्म में थे और उन्होंने 3 मैचों में 3 अर्धशतकों की बदौलत 243 रन बनाए थे। कुल मिलाकर लक्ष्मण ने वेस्टइंडीज में 27 पारियों में 1146 रन बनाए जिसमें 2 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं।
मैच - 16, पारियां - 27, रन - 1146, सर्वश्रेष्ठ स्कोर – 130
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।