इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आज तक दुनिया भर के कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और अपनी क्षमता का प्रदर्शन करके विश्व स्तर की क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है। दुनिया की सबसे कठिन टी20 लीग में से एक आईपीएल इस साल 2020 में 29 मार्च को शुरू होने वाली है और इसका फाइनल मुकाबला 24 मई को खेला जाएगा।
2008 से शुरू हुए आईपीएल में अब तक दुनिया भर के कई खिलाड़ियों ने क्रिकेट खेली है और अपने अच्छे प्रदर्शन के बल पर टीम का अहम हिस्सा बने हैं। हालांकि कुछ ऐसे भारतीय प्रसिद्ध खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने आईपीएल खेला तो है लेकिन टीम के साथ लगातार ना जुड़े रहने के कारण बहुत कम लोग यह बात जानते हैं।
यह भी पढ़े: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बिना शतक बनाये सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 खिलाड़ी
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको तीन ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे मे बताने वाले हैं जिन्होंने आईपीएल में खेला तो है लेकिन यह बात बहुत कम लोगो को ही पता होगी:
#1 आकाश चोपड़ा
भारतीय कमेंटेटर और पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने 2003 से लेकर 2004 तक चले अपने क्रिकेट करियर में 10 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और 24 की औसत के साथ कुल मिलाकर 437 रन बनाए हैं। आईपीएल के पहले ही सीजन में आकाश चोपड़ा कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का हिस्सा थे और इस दौरान उन्होंने टीम के लिए 5 मुकाबले खेले और 8.40 की औसत के साथ 42 रन बनाए।
साल 2008 आकाश के लिए अच्छा ना होने के बावजूद भी केकेआर ने 2009 में (दक्षिण अफ्रीका में आईपीएल हुआ था) उनपर भरोसा जताया और 2009 में भी वो केकेआर टीम का हिस्सा रहे हालांकि वह टीम के लिए दो ही मुकाबले खेल पाए और फिट न होने के कारण भारत वापस लौट आए। इसके बाद वह 2011 में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा बने हालांकि वहां पर एक भी मैच में उन्हें खलेने का मौका नहीं मिला।
#2 संजय बांगर
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर संजय बांगर ने भारत के लिए 2001 से लेकर 2004 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने भारत के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले खेले और टेस्ट में 470 और वनडे में 170 रन बनाकर दोनों ही प्रारूप में 7 विकेट भी हासिल किए।
बांगर ने आईपीएल में 2008 और 2009 में दो अलग-अलग टीमों के लिए आईपीएल खेला है। 2008 में संजय डेक्कन चार्जर्स टीम का हिस्सा रहे, वहीं 2009 में कोलकाता के लिए खेले। हालांकि इसके बाद संजय बांगर ने कोई भी आईपीएल का सीजन नहीं खेला।
#1 जोगिंदर शर्मा
पाकिस्तान के खिलाफ 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप के हीरो जोगिंदर शर्मा ने भारत के लिए बहुत कम क्रिकेट खेली है। अपने चार वनडे मुकाबलों में जोगिंदर शर्मा ने 35 रन बनाए हैं और उनके नाम एक विकेट दर्ज है। वह 2008 से लेकर 2011 तक चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा रहे लेकिन बहुत ज्यादा मुकाबले उन्हें खेलने को नहीं मिले। अपने खेले गए 16 आईपीएल मुकाबलों में जोगिंदर शर्मा ने 419 रन बनाए और 12 विकेट लिए।