#2 सबसे तेज शतक
जब भी हम तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बात करते हैं तो हमारे पास बेहद कम नाम होते हैं। रोहित शर्मा इकलौते खिलाड़ी जिसने टी-20 में चार शतक लगाने के अलावा वनडे में तीन दोहरे शतक लगाए हैं। टी-20 में 35 गेंदों में शतक लगाकर उन्होंने सबसे तेज टी-20 शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रखा है।
फिलहाल रोहित जिस तरह की फॉर्म में हैं उसे देखते हुए हम यह कह सकते हैं कि वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं। भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड फिलहाल कपिल देव के नाम है जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मात्र 74 गेंदों में शतक जड़ दिया था।
यदि रोहित अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हैं तो इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि वह भारत के लिए सबसे तेज टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।