2. रविंद्र जडेजा
29 वर्षीय रविंद्र जडेजा जो कुछ साल पहले टीम इंडिया में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में नियमित खिलाड़ी थे। जडेजा ने अपना आखिरी वनडे पिछले साल जुलाई में खेला था। 2018 में उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ केवल एकमात्र टेस्ट खेला है। हालाँकि बाएं हाथ के ऑलराउंडर को भारत के इंग्लैंड दौरे में खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ में टेस्ट टीम में स्थान दिया गया है लेकिन अब तक वह अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाए हैं। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिनर जोड़ी अब भारत की वनडे टीम का नियमित हिस्सा बनती जा रही है। ऐसे में जडेजा के लिए अगले साल होने वाले विश्व कप में वनडे टीम का हिस्सा बन पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
Edited by Staff Editor