#2 रोहित शर्मा (52), ब्रिजटाउन (2010)
2010 में खेले गए टी-20 विश्व कप के इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बहुत ही ज्यादा खराब था। ऑस्ट्रेलिया के 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और रोहित शर्मा को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। रोहित ने 46 गेंदों में नाबाद 79 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में रोहित ने चार चौकों छह छक्कों की मदद से 72 में से 52 रन बाउंड्री की मदद से बनाये थे। रोहित की यह पारी भी भारत की हार नहीं टाल पाई थी और भारत यह मैच 49 रन से हार गया था।
#1 युवराज सिंह (62), राजकोट (2013)
पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टी२० पारी में चौके और छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। युवराज ने 2013 में राजकोट के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में 35 गेंदों में 77 रन की नाबाद पारी खेली थी। युवराज ने अपनी इस तूफानी पारी में 8 चौके और 5 छक्के लगाए थे। इस तरह युवराज ने बाउंड्री की मदद से 62 रन बनाये थे।