भारत (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच सीरीज शुरू होने में बस दो दिन का समय रह गया है। भारतीय टीम सबसे पहले इस दौरे में 3 वनडे मैच खेलेगी, जिसकी शुरुआत 27 नवंबर को सिडनी के मैदान से होगी। वनडे सीरीज के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भिड़ेगा। भारत इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 T20I मैच भी खेलेगा। टी20 सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को कैनबरा के मैदान में खेला जायेगा और सीरीज का समापन 8 दिसंबर को सिडनी में होने वाले मैच से होगी। दोनों ही टीमों के बीच शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं और दर्शकों को एक बेहतरीन सीरीज की उम्मीद होगी।
भारत के पास इस प्रारूप के लिए शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं और हाल ही में टीम के ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल में अच्छी फॉर्म में भी दिखे हैं। भारतीय टीम के पास शिखर , विराट , राहुल और पांड्या के रूप में शानदार खिलाड़ी है जिनके ऊपर इस सीरीज में भारत की बल्लेबाजी का दारोमदार होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने टी20 में शानदार प्रदर्शन किया और बल्लेबाजों ने काफी सारे रन भी बनाये हैं।
यह भी पढ़े : 3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं
इस आर्टिकल के माध्यम से हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं :
#3 महेंद्र सिंह धोनी (313)
महेंद्र सिंह धोनी अंतर्राष्ट्रीय टी20 में उस तरह के अंदाज में खेलते हुए बहुत ही कम नजर आये हैं जिस तरह के अंदाज में वो आईपीएल में खेलते हैं। हालाँकि इसके बावजूद धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में भारत की तरफ से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 टी20 मैचों में 39.12 की औसत से 313 रन बनाये हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 48 रन है।
#2 रोहित शर्मा (318)
हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा इस दौरे पर तो टी२० सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं लेकिन रोहित के शानदार प्रदर्शन के कारण भारत को इनकी कमी जरूर खलेगी। रोहित आईपीएल के दौरान लगी चोट से अभी उभर रहे हैं। हाल ही में खबर आ रही है कि वो शायद पूरे ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही बाहर हो जायें। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 19 टी20 मैचों की 16 पारियों में 318 रन बनाये हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 79 रन है।
#1 विराट कोहली (584)
भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस प्रारूप में जबरदस्त प्रदर्शन करते आये हैं और उनका रिकॉर्ड भी शानदार है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी२० में विराट रन बनाने के मामले में दूसरे भारतीय बल्लेबाजों से काफी आगे हैं। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 टी20 मैचों में 584 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने इस टीम के खिलाफ 6 अर्धशतक लगाए हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 90 रन है। आगामी टी20 सीरीज में विराट अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे।