# हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बल्ले से भी अभी तक अर्धशतक नहीं निकला है। आईपीएल में अपने चौकों और छक्कों से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हार्दिक का बल्ला अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है।
पांड्या ने अपना पहला टी20 मुकाबला जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला था। तब से लेकर अब तक हार्दिक 40 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। 40 मैचों की 25 पारियों में पांड्या ने 16.31 की औसत से 310 रन बनाए हैं। टी20 में पांड्या का सर्वाधिक स्कोर 33* रन रहा है।
# रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा टीम इंडिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जो कुछ सालों से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेलते आ रहे हैं। फॉर्मेट चाहे कोई भी जडेजा हमेशा से टीम की जीत में बल्ले और गेंद से अपना अहम योगदान देते आ रहे हैं।
जडेजा ने अपने टी20 करियर का आगाज फरवरी 2009 में श्रीलंका के खिलाफ किया। अपने 49 मैचों के करियर में जडेजा अभी तक 50 के आकंड़ें को नहीं छू पाए हैं। 49 मैचों की 23 पारियों में जडेजा ने 12.35 की औसत से 173 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में जडेजा का सर्वाधिक स्कोर 25 रन है।