3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच, विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उतरते ही पूरा किया खास आंकड़ा 

India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

3 Indians Most International Matches: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच का नतीजा क्या होगा, इस पर दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की नजर है। मैच का नतीजा जो भी हो लेकिन विराट कोहली ने इसमें शामिल होते ही एक खास कीर्तिमान पूरा किया। अब कोहली उन खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 550 या इससे ज्यादा मैच खेले हैं। कोहली का यह 550वां मैच हैं।

Ad

विराट कोहली चाहेंगे कि अपने इस खास मैच में एक बेहतरीन पारी खेलें ताकि टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल हो। इस आर्टिकल में हम विराट कोहली समेत उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर सबसे ज्यादा मैच खेले हैं।

Ad

3. एमएस धोनी

भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले दिग्गज कप्तान एमएस धोनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। धोनी ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 538 मैच खेले हैं। माही ने ये सभी मैच भारत के लिए नहीं खेले, बल्कि कुछ आईसीसी के लिए भी खेले हैं। इन कुल मैचों में धोनी ने 17226 रन बनाए हैं। वहीं धोनी ने 634 कैच लपकने के साथ ही 195 स्टंपिंग भी की हैं।

2. विराट कोहली

विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2008 में की थी और तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह खिलाड़ी 500 मैचों का आंकड़ा पार करेगा। कोहली आज अपना 550वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 27598 (न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में बल्लेबाजी के लिए आने से पहले) रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने 82 शतक भी लगाए हैं। वहीं फील्डिंग में 336 कैच भी लपके हैं।

1. सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले सचिन तेंदुलकर ओवरऑल सबसे ज्यादा इंटरनेशनल खेलने वाले खिलाड़ी हैं। सचिन ने अपने करियर में सिर्फ टीम इंडिया की तरफ से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैच खेले और इस दौरान 664 मुकाबले खेले, जिसमें उनके बल्ले से 100 शतक की मदद से 34357 रन आए। तेंदुलकर ने गेंदबाजी में भी 201 विकेट झटके। वहीं फील्डिंग में 256 कैच पकडे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications