Virat Kohli Special Advise To Rohit Sharma : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने अभी तक अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है। हालांकि न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही थी। टीम के दोनों ही सलामी बल्लेबाजों विल यंग और रचिन रविंद्र ने टीम इंडिया को जबरदस्त शुरुआत दी थी। लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया ने बहुत तेजी से मैच में वापसी कर ली। भारत को पहला विकेट दिलाने में विराट कोहली की भी भूमिका काफी अहम रही।
विराट कोहली की सलाह के बाद टीम इंडिया को मिली सफलता
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रचिन रवींद्र और विल यंग ने पावरप्ले का पूरा फायदा उठाया और 7.5 ओवर में ही 57 रन जड़ दिए। टीम इंडिया को सफलता नहीं मिल रही थी। कप्तान रोहित शर्मा इसी वजह से काफी परेशान दिख रहे थे। ऐसे में विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ अपना अनुभव शेयर किया और उन्हें कुछ टिप्स दिए। इसके बाद अगले ही ओवर में भारत को विल यंग का विकेट मिल गया। देखिए किस तरह विराट कोहली मैच के दौरान रोहित शर्मा को टिप्स देते हुए नजर आ रहे हैं।
कुलदीप यादव ने की जबरदस्त गेंदबाजी
टीम इंडिया को इस मैच में पहली सफलता वरुण चक्रवर्ती ने दिलाई। उन्होंने विल यंग को पवेलियन की राह दिखाई। विल यंग ने 23 गेंद पर 15 रन बनाए। पहला विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड की टीम दबाव में आ गई। इसके बाद रचिन रवींद्र जो काफी बेहतरीन खेल रहे थे उन्हें कुलदीप यादव ने अपना शिकार बना लिया। कुलदीप यादव ने 29 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 37 रनों की पारी खेली। उन्हें कुलदीप ने एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर दिया।
दो विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड को अपने सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज केन विलियमसन से काफी ज्यादा उम्मीदें थीं। हालांकि कुलदीप यादव के इरादे कुछ और ही थे। उन्होंने केन विलियमसन को सेट होने का मौका ही नहीं दिया और अपनी ही गेंद पर उनका कैच लेकर उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी। टॉम लैथम भी सिर्फ 14 रन ही बना सके।