पिछले कई दिनों से चर्चित आईपीएल 2021 ऑक्शन का कल चेन्नई में आयोजन हुआ। इस ऑक्शन में 292 खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगनी थी। हालांकि इतनी ज्यादा संख्या के बावजूद टीमों ने मात्र 57 खिलाड़ियों को ही खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। इस ऑक्शन में कई आश्चर्यजनक चीज़े भी देखने को मिली। उनमें से एक यह थी कि कई बड़े खिलाड़ी जो पिछले साल फ्लॉप रहे थे, उन्हें बड़ी रकम में खरीदने में टीमों ने कोई संकोच नहीं दिखाया और कई अच्छी फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों तथा गेंदबाजों को कम कीमत मिली या फिर किसी ने खरीदा ही नहीं।
यह भी पढ़ें: 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें टीम में शामिल किया गया लेकिन उन्हें कभी अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली
आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रकम आरसीबी के द्वारा रिलीज किये गए दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को मिली। मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ की भारी राशि देते हुए आईपीएल ऑक्शन के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया। वहीं पिछले सीजन एक भी अर्धशतक ना बना पाने वाले मैक्सवेल को भी बड़ी रकम मिली और वो इस ऑक्शन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहें।
इस आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों को बड़ी रकम मिली लेकिन भारतीय खिलाड़ियों में एक-दो खिलाड़ियों को छोड़कर किसी को बड़ी कीमत हासिल नहीं हुयी। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं, जो ऑक्शन में कम कीमत में बिके।
3 भारतीय खिलाड़ी जो आईपीएल ऑक्शन में काफी कम कीमत में बिके
#3 मोहम्मद अज़हरुद्दीन (20 लाख)
पिछले महीने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में महज 37 गेंदों में शतक बनाने वाले केरल के बल्लेबाज मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने भी इस साल ऑक्शन में अपना नाम भी दर्ज कराया था। अज़हरुद्दीन ने जिस तरह से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी, उससे उन्होंने ऑक्शन के लिए अपना दावा मजबूत कर दिया था। ऐसे में उम्मीद थी कि उनके लिए कई टीमों के बीच जद्दोजहद देखने को मिलेगी और उनको बड़ी रकम मिल सकती है लेकिन आईपीएल नीलामी में केवल आरसीबी के द्वारा ही बोली लगाई गयी और उन्होंने अज़हरुद्दीन को 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा।
#2 हरभजन सिंह (2 करोड़)
पिछले 3 साल चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को इस साल टीम ने ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। हरभजन पिछले साल आईपीएल नहीं खेले थे लेकिन इस दिग्गज के नाम आईपीएल में काफी विकेट दर्ज हैं और उनको उम्मीद भी थी कि उनके अनुभव को देखते हुए नीलामी में उनके लिए टीमों के बीच जंग देखने को मिल सकती है।
2 करोड़ के बेस प्राइस वाले हरभजन सिंह का आईपीएल रिकॉर्ड भी शानदार है और ऑक्शन में ज्यादा स्पिनर नहीं मौजूद थे लेकिन इसके बावजूद हरभजन को मात्र उनके बेस प्राइस में केकेआर के द्वारा खरीदा गया। हरभजन के अनुभव और रिकॉर्ड को देखते हुए, यह रकम कम कही जा सकती है।
#1 उमेश यादव (1 करोड़)
इस आईपीएल ऑक्शन में सभी को उम्मीद थी कि तेज गेंदबाजों की मांग काफी रहेगी और इस वजह से उन्हें बड़ी धनराशि मिलने का सुनहरा अवसर भी है। ऑक्शन में कई विदेशी तेज गेंदबाजों को उनके बेस प्राइस से कही अधिक रकम मिली लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों के लिए ऑक्शन उतना खास नहीं रहा। आरसीबी के द्वारा रिलीज किये गए उमेश यादव के लिए दिल्ली कैपिटल्स को छोड़कर किसी भी टीम ने खरीदने के लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई और उमेश को मात्र 1 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीद लिया।