ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) की टीम क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में खतरनाक मानी जाती है। बात की जाये वनडे प्रारूप में तो इस टीम को वनडे प्रारूप की सबसे सफल टीमों में से एक माना जाता है ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार वनडे विश्वकप का खिताब अपने नाम किया है। पिछले कुछ सालों में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा पहले जैसे नहीं रहा लेकिन इसके बावजूद एक समय था जब इस टीम को हराना दूसरी टीम के लिए लगभग नामुमकिन सा था। इस टीम में कई धुरंधर बल्लेबाज और गेंदबाज थे, जिनकी मदद से आस्ट्रेलिया की टीम दूसरी टीमों को धूल चटाने में सक्षम रहती थी।
ऑस्ट्रेलिया के पास इस प्रारूप में कई अच्छे गेंदबाज थे जो टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने में आगे रहते थे। दूसरी टीमों के बल्लेबाजों के लिए इस टीम के खिलाफ रन बनाना बहुत ही मुश्किल था। ऑस्ट्रेलिया के पास ग्लेन मैक्ग्राथ, ब्रेट ली और शेन वार्न जैसे दिग्गज गेंदबाज मौजूद थे, जिनके सामने बल्लेबाज आसानी से रन नहीं बना पाते थे। हालाँकि विश्व के कई ऐसे बल्लेबाज रहे जो इस टीम के खिलाफ रन बनाने में माहिर थे।
बात की जाये इस टीम के खिलाफ भारत (Indian Cricket Team) की तरफ से सबसे ज्यादा शतक बनाने की तो सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा 9 शतक हैं। हालाँकि कुछ ऐसे भी दिग्गज भारतीय बल्लेबाज हुए जो इस टीम के खिलाफ एक भी शतक नहीं बना पाए।
यह भी पढ़े : AUS v IND - 3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं
इस आर्टिकल के माध्यम से हम 3 दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में एक भी शतक नहीं बनाया:
#3 मोहम्मद अजहरुद्दीन
अपने ज़माने के स्टाइलिश भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन भारत के सफल वनडे खिलाड़ियों में से एक हैं। अज़हर ने अपने करियर में 300 से भी ज्यादा मुकाबले खेले हैं और 9000 से भी ज्यादा रन वनडे प्रारूप में बनाये। अज़हर के नाम वनडे में 7 शतक भी हैं। हालाँकि अज़हर अपने वनडे करियर में कभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक नहीं बना पाए। इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 वनडे पारियां और 6 अर्धशतक बनाये।
#2 सुनील गावस्कर
भारत के जब भी महान क्रिकेट खिलाड़ियों की बात होती हैं उसमे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर का नाम जरूर शामिल किया जाता हैं। अपनी बल्लेबाजी से दुनिया भर के गेंदबाजों के सामने गावस्कर ने रन बनाये थे। सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से अपना एक अलग ही मुकाम बनाया था। गावस्कर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 34 शतक हैं।
हालाँकि यह दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट में शतक बनाने में जितना माहिर था, उतनी सफलता इन्हें वनडे क्रिकेट में नहीं मिली। गावस्कर ने अपने करियर में मात्र एक ही वनडे शतक बनाया है और इनके नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 27 मुकाबलों में एक भी शतक नहीं है।
#1 राहुल द्रविड़
क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं , जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में ही 10000 से ज्यादा रन बनाये हैं। द्रविड़ ने क्रिकेट के इन दोनों प्रारूपों में सफलता हासिल की है। हालाँकि द्रविड़ की पहचान एक टेस्ट खिलाड़ी के रूप में ज्यादा है। अपने वनडे करियर में राहुल ने 318 पारियों में 12 शतक जड़े हैं लेकिन इनमे से एक भी शतक वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं बना पाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 43 मुकाबलों में द्रविड़ के नाम 8 अर्धशतक जरूर हैं।