IPL Retention Policy : आईपीएल ऑक्शन से पहले रिटेंशन को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट मिलेगी और कितने प्लेयर्स के लिए आरटीएम का इस्तेमाल होगा, इसको लेकर संशय की स्थिति बरकरार है। हालांकि कुछ खबरें ऐसी आ रही हैं कि सभी फ्रेंचाइजी 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। खबरों के मुताबिक बीसीसीआई सभी फ्रेंचाइजी को 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दे सकती है।
अगर 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिली तो फिर कुछ टीमों को इसका फायदा होगा और कुछ टीमें ऐसी हैं जिन्हें इसका नुकसान हो सकता है। कई टीमों के पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं, इसी वजह से उन्हें फायदा हो सकता है और कुछ टीमें जो कमजोर हैं, उन्हें नुकसान हो सकता है।
हम आपको बताते हैं कि वो 3 फ्रेंचाइजी कौन-कौन सी हैं जिन्हें 6 खिलाड़ियों के रिटेंशन का फायदा मिल सकता है।
3.चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स टीम को भी आईपीएल रिटेंशन में 6 खिलाड़ियों की अनुमति मिलने पर काफी फायदा हो सकता है। भले ही पिछले साल सीएसके का प्रदर्शन उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा था लेकिन उनके पास कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जिन्हें वो रिलीज नहीं करना चाहेंगे। भारतीय खिलाड़ियों में रविंद्र जडेजा, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे को टीम रिटेन कर सकती है। इसके अलावा चौथे खिलाड़ी के तौर पर एम एस धोनी को भी रिटेन करने का विकल्प खुल जाएगा। जबकि दो विदेशी प्लेयर के तौर पर सीएसके मथीशा पथिराना और महीश तीक्ष्णा को रिटेन कर सकती है। इससे उनकी कोर टीम बरकरार रहेगी।
2.सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सीजन फाइनल तक का सफर तय किया था और वह भी अपने ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी रिटेन करना चाहेंगे। सनराइजर्स की टीम कप्तान पैट कमिंस के अलावा हेनरिक क्लासेन को रिटेन कर सकती है। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों में भुवनेश्वर कुमार, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर को रिटेन किया जा सकता है। हालांकि ट्रैविस हेड को टीम नहीं रिटेन कर पाएगी लेकिन इसके बावजूद उनके पास अच्छी टीम रहेगी।
1.कोलकाता नाइट राइडर्स
इस रिटेंशन से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को सबसे ज्यादा फायदा होगा। केकेआर की टीम अपने कई सारे बेहतरीन प्लेयर्स को रिटेन कर सकती है। अगर 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिली तो केकेआर सबसे पहले आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को रिटेन करेगी। इसके बाद रिंकू सिंह, हर्षित राणा और श्रेयस अय्यर को रिटेन किया जा सकता है।