आईपीएल 2024 (IPL) अब अपने आधे पड़ाव पर आ चुका है और इसके साथ ही टी20 वर्ल्ड कप की तस्वीर भी साफ होती जा रही है। आईपीएल परफॉर्मेंस के आधार पर ही भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम का चयन होना है। ऐसे में जो खिलाड़ी इस बार टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, उनके चुने जाने के आसार ज्यादा हैं। अगर हम बात करें तो कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने अपने दमदार खेल से काफी ज्यादा प्रभावित किया है। ये प्लेयर टी20 वर्ल्ड कप में काफी कारगर साबित हो सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा निगाह भारत-पाकिस्तान मैच पर होगी, क्योंकि कोई भी भारतीय फैंस नहीं चाहता है कि टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हार जाए। उस मैच में हर एक प्लेयर की काफी अहमियत होगी। ऐसे में हम आपको उन 3 युवा खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो आईपीएल 2024 में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं और अगर इन्हें मौका मिले तो फिर ये पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में धूल चटा सकते हैं। आइए जानते हैं कि ये तीन युवा खिलाड़ी कौन - कौन से हैं।
3.रियान पराग
रियान पराग की अगर बात करें तो इस सीजन अभी तक उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। वो कई धुआंधार पारियां खेल चुके हैं और राजस्थान रॉयल्स को मैच जिताया है। उन्होंने अभी तक 8 मैचों में 318 रन बनाए हैं और इस दौरान तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 84 रन रहा है। रियान पराग की खास बात ये है कि वो 161 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं और अगर उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप टीम में होता है तो फिर वो पाकिस्तानी गेंदबाजों पर भारी पड़ सकते हैं।
2.अभिषेक शर्मा
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने इस सीजन 215 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी की है और टॉप-10 बल्लेबाजों में मौजूद हैं। वो अभी तक 7 मैचों में 257 रन बना चुके हैं। सबसे अहम बात ये है कि इस दौरान उन्होंने 18 चौके और 24 छक्के लगाए हैं। इससे पता चलता है कि कितनी धुआंधार बल्लेबाजी वो कर रहे हैं। बाएं हाथ का बल्लेबाज होने की वजह से वो शाहीन अफरीदी और मोहम्मद आमिर जैसे गेंदबाजों को आसानी से टैकल कर सकते हैं।
1.शिवम दुबे
शिवम दुबे ने भी आईपीएल 2024 में काफी धुआंधार बल्लेबाजी की है और उनका टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुना जाना तय माना जा रहा है। उन्होंने कई बड़ी पारियां अभी तक खेली हैं। सबसे खास बात ये है कि उनका स्ट्राइक रेट शानदार रहता है। उन्होंने 169 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं और अभी तक 23 चौके और 22 छक्के लगा चुके हैं। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में वो मैच विनर प्लेयर हो सकते हैं।