3 IPL Teams Could Appoint New Head Coach : आईपीएल का आगामी सीजन अगले साल खेला जाएगा लेकिन उससे पहले टीमों में बदलाव का दौर जारी है। कई तरह की खबरें खिलाड़ियों और प्लेयर्स को लेकर आ रही हैं। कई बड़े खिलाड़ियों को लेकर खबर आ रही है कि वो अपनी पुरानी टीमों को छोड़कर नई टीम में जा सकते हैं। वहीं कुछ कोच भी ऐसे हैं, जिन्हें उनके पद से हटाया जा सकता है और उनकी जगह पर दूसरे कोच की नियुक्ति हो सकती है।
हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 टीमों के बारे में बताते हैं जो अगले सीजन से पहले नए कोच की नियुक्ति कर सकती हैं। इसमें एक चैंपियन टीम भी शामिल है।
3.दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स की टीम अगले सीजन से पहले नया हेड कोच नियुक्त करेगी। रिकी पोंटिंग उनसे अलग हो गए हैं। रिकी पोंटिंग पिछले काफी समय से दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच थे लेकिन अब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स को आगामी सीजन से पहले नए हेड कोच की नियुक्ति करनी पड़ेगी। दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ने खुद हेड कोच बनने के संकेत दिए थे लेकिन अभी भी दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कोई अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
2.गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस ने आशीष नेहरा और विक्रम सोलंकी की कोचिंग में काफी सफलता हासिल की। टीम ने अपने डेब्यू सीजन में ही टाइटल जीतकर इतिहास रच दिया। जबकि दूसरे सीजन फाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि हार्दिक पांड्या के टीम से जाने के बाद वैसा प्रदर्शन नहीं रहा और अब खबर आ रही है कि आशीष नेहरा और विक्रम सोलंकी दोनों ही गुजरात टाइटंस से अलग हो सकते हैं। ऐसे में चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस को नए हेड कोच की नियुक्ति करनी पड़ेगी।
1.राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स की टीम की कोचिंग में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। ऐसी खबरें हैं कि राहुल द्रविड़ टीम के नए हेड कोच बन सकते हैं। राहुल द्रविड़ इससे पहले भी राजस्थान रॉयल्स के लिए कोच के तौर पर काम कर चुके हैं और टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। टीम इंडिया के हेड कोच पद से हटने के बाद अब द्रविड़ खाली हो गए हैं और वो राजस्थान रॉयल्स के कोच बन सकते हैं।