आईपीएल 2019: 3 टीमें जो काग़ज़ पर कमज़ोर दिखती हैं

Enter caption

आईपीएल 2019 के लिए 18 दिसंबर 2018 को जयपुर में बोली लगाई गई थी। कुल 351 खिलाड़ियों ने इस नीलामी में अपना नाम दिया था, लेकिन जगह सिर्फ़ 25 लोगों की थी। ये नए स्तर की नीलामी नहीं थी और टीम के मालिकों के पास ये विकल्प था कि वो पुरानी टीम को रिटेन करें और कुछ खाली जगहों को नए खिलाड़ियों से भरें।

हर टीम ने पूरी कोशिश की कि अच्छे खिलाड़ी उनकी टीम में आ जाएं और उनके दल को मज़बूती दें। कई फ्रेंचाइज़ी ने एक मज़बूत टीम तैयार कर ली है वहीं कुछ दल ऐसे भी हैं जो काफ़ी कमतर लग रहे हैं। हम यहां आईपीएल 2019 की 3 ऐसी टीम के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो काग़ज़ पर कमज़ोर दिखाई दे रहे हैं। _________________________________________________________________________

#3 दिल्ली कैपिटल्स

Enter caption

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं लेकिन उनमें अनुभव की कमी साफ़ देखी जा सकती है। अक्षर पटेल ही इस टीम के सबसे बेहतर नए खिलाड़ी हैं। इस टीम में कई बेहतरीन भारतीय क्रिकेटर मौजूद हैं फिर भी ये टीम थोड़ी कमज़ोर लग रही है। इतना ही नहीं इस टीम ने जिस तरह के विदेशी खिलाड़ी ख़रीदे हैं उनकी क़ाबिलियत पर शक करना लाज़मी है। कोलिन इनग्राम ने 5 साल से एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। वेस्टइंडीज़ के कीमो पॉल और शेरफ़ाने रदरफ़ोर्ड ने भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ ख़ास नहीं किया है।

दिल्ली टीम में ज़रूरत से ज़्यादा ओपनिंग बल्लेबाज़ हैं लेकिन यहां विशेषज्ञ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ों की भारी कमी है। दिल्ली के टीम इस प्रकार है:- बल्लेबाज़- हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंकुश बैंस (विकेटकीपर), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोलिन मुनरो। ऑलराउंडर- जलज सक्सेना, कीमो पॉल, शेरफ़ाने रदरफ़ोर्ड, कोलिन इनग्राम, अक्षर पटेल, हर्शल पटेल, मंजोत कालरा, क्रिस मॉरिस। गेंदबाज़- अमित मिश्रा, राहुल तेवतिया, ट्रेंट बोल्ट, संदीप लमीछाने, बंडारू अयप्पा, नाथू सिंह, ईशांत शर्मा, आवेश ख़ान, कागिसो रबादा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#2 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर

Enter caption

आरसीबी टीम को बेहद कमज़ोर टीम कहना सही नहीं होगा लेकिन बदकिस्मती ने इस टीम का साथ कभी नहीं छोड़ा है। हांलाकि इस बार ये टीम इतनी मज़बूत नहीं लग रही है जितना कि पहले हुआ करती थी। साल 2019 के आईपीएल के लिए टीम के मालिकों ने शिमरॉन हेटमायर, हेनरिच क्लासें और शिवम दुबे पर भरोसा जताया है। बल्लेबाज़ी के मामले में ये टीम थोड़ी पीछे दिखाई दे रही है क्योंकि यहां विराट कोहली के अलावा कोई भी अनुभवी भारतीय बल्लेबाज़ नहीं है। हांलाकि स्पिन गेंदबाज़ों की तादात सही है, लेकिन सीम गेंदबाज़ों को लेकर चिंता बरक़रार है।

बैंगलौर की टीम इस प्रकार है:- बल्लेबाज़- हिम्मत सिंह, हेनरिच क्लासें (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल(विकेटकीपर)। ऑलराउंडर- आकाशदीप नाथ, प्रयास रे बर्मन, मिलिंद कुमार, शिवम दुबे, गुरकीरत सिंह, वॉशिंग्टन सुंदर, पवन नेगी, मोईन अली, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मार्कस स्टोइनिस, गेंदबाज़- युज़वेंद्र चहल, नाथन कोल्टर नाइल, मोहम्मद सिराज, टिम साउदी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजरोलिया।

#1 राजस्थान रॉयल्स

Enter caption

इस बात में कोई शक नहीं है कि राजस्थान की टीम फ़िलहाल काग़ज़ पर सबसे कमज़ोर नज़र आ रही है। इस टीम ने हमेशा स्टार खिलाड़ियों से ज़्यादा तरजीह युवा चेहरों को दी है। इस साल टीम तैयार करने में सबसे बड़ी ग़लती ये हुई है कि सारी ज़िम्मेदारी स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स और जोस बटलर के कंधों पर आ गई है। बेहद मुमकिन है कि ये तीनों खिलाड़ी पूरे सीज़न में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वो अपनी कुछ सेवाएं राष्ट्रीय टीम को भी देंगे।

राजस्थान की टीम इस प्रकार है- बल्लेबाज़- मनन वोहरा, अजिंक्य रहाणे (संभावित कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), आर्यमान बिड़ला, प्रशांत चोपड़ा, राहुल त्रिपाठी, स्टीवन स्मिथ, जोस बटलर (विकेटकीपर)। ऑलराउंडर- रियान पराग, एश्टन टर्नर, शुभम रंजाने, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, कृष्णप्पा गौथम, श्रेयष गोपाल, स्टुअर्ट बिन्नी, बेन स्टोक्स, महिपाल लोमरोर। गेंदबाज़- ईश सोढ़ी, ओशाने थॉमस, वरुण एरॉन, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी, सुधेशन मिधुन।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma