#2 (11 रन) बनाम ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम के लिए टी20 सीरीज और भी महत्वपूर्ण बन गयी थी। तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला। केएल राहुल के अर्धशतक और निचले क्रम में जडेजा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम कनकशन रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल युजवेंद्र चहल की फिरकी में फँस गयी। चहल ने अपनी गेंदबाजी से 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 150 रन ही बना पायी और भारत ने यह मैच जीतकर सीरीज पर अजेय बढ़त ले ली।
#1 (78 रन) बनाम श्रीलंका
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के आख़िरी मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 201 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। भारत की तरफ से राहुल और धवन ने अर्धशतक लगाए तथा अन्य बल्लेबाजों ने उपयोगी पारियां खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 123 रन पर आउट हो गयी और भारत ने 78 रन से यह मुकाबला जीत लिया।