भारतीय टीम (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) टी20 में काफी सफल टीमों में से एक हैं। ये दोनों टीमें मैदान में जब एक दूसरे के खिलाफ उतरती है तो दर्शकों को ढेर सारे चौके और छक्के देखने को मिलते हैं। भारत की टीम एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में हैं जहाँ उसे इस दौरे के अंतर्गत अन्य प्रारूपों की सीरीज के साथ-साथ टी20 सीरीज भी खेलनी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में साल 2016 में टी20 सीरीज अपने नाम की थी और साल 2018 में दोनों टीमों के बीच सीरीज बराबर रही थी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 21 मैच हुए हैं और इस दौरान ऑस्ट्रेलिया पर भारत का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 मैच जीते हैं, वहीँ ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैच अपने नाम किये हैं। भारतीय टीम एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर अपने दबदबे को कायम रखने की कोशिश करेगी।
इस आर्टिकल में हम रनों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में भारत की 3 सबसे जीत पर नजर डालने जा रहे हैं :
#3 (27 रन) , मेलबर्न, 2016
2016 में तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न में खेला गया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए उसके शुरूआती तीनों ही बल्लेबाजों ने शानदार पारियां खेली। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 60 रन बनाये थे। बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन की मदद से भारत ने 20 ओवर में 184 रन बनाये।
185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। फिंच 72 रन बनाकर रन आउट हुए थे। ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 157 रन ही बना पायी और भारत यह मैच 27 रन से जीत गया।
#2 (37 रन) , एडिलेड , 2016
2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में करारी हार के बाद भारत ने टी20 सीरीज की शानदार शुरुआत की। सीरीज के पहले मैच में भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और सुरेश रैना की शानदार पारियों की मदद से 20 ओवर में विकेट खोकर 188 रन बनाये। भारत के लिए विराट ने सर्वाधिक 90 रन की नाबाद पारी खेली थी।
ऑस्ट्रेलिया की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गयी और आरोन फिंच को छोड़कर अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 151 रन पर ढेर हो गयी। इस तरह भारत ने यह मैच 37 रन से जीत लिया।
#1 (73 रन ) ढाका, 2014
2014 टी20 विश्व कप के 28 वें मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराया था और इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में अपनी सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 156 रन बनाये थे। युवराज ने सर्वाधिक 60 रन की पारी खेली थी।
157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी। भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे पूरी टीम 86 रन पर ऑल आउट हो गयी और भारत ने 79 रन के बड़े अंतर से यह मैच अपने नाम किया।