#2 (37 रन) , एडिलेड , 2016
2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में करारी हार के बाद भारत ने टी20 सीरीज की शानदार शुरुआत की। सीरीज के पहले मैच में भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और सुरेश रैना की शानदार पारियों की मदद से 20 ओवर में विकेट खोकर 188 रन बनाये। भारत के लिए विराट ने सर्वाधिक 90 रन की नाबाद पारी खेली थी।
ऑस्ट्रेलिया की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गयी और आरोन फिंच को छोड़कर अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 151 रन पर ढेर हो गयी। इस तरह भारत ने यह मैच 37 रन से जीत लिया।
#1 (73 रन ) ढाका, 2014
2014 टी20 विश्व कप के 28 वें मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराया था और इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में अपनी सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 156 रन बनाये थे। युवराज ने सर्वाधिक 60 रन की पारी खेली थी।
157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी। भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे पूरी टीम 86 रन पर ऑल आउट हो गयी और भारत ने 79 रन के बड़े अंतर से यह मैच अपने नाम किया।