स्टुअर्ट ब्रॉड
स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम सुनकर सभी भारतीय क्रिकेट प्रेमी को युवराज सिंह का नाम याद आ जाता है। युवराज सिंह ने टी-20 विश्व कप 2007 में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाये थे और एक इतिहास लिखा था।
आईपीएल में भी प्रशंसक इन दोनों का आमना-सामना देखना चाहते थे, लेकिन ऐसा आज तक नहीं हो पाया। अब स्टुअर्ट ब्रॉड अपने करियर के अंतिम पड़ाव की तरफ है। ऐसे में उनका भविष्य के आईपीएल में खेलना भी काफी मुश्किल लगता है।
स्टुअर्ट ब्रॉड टी20 क्रिकेट को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं। वह अपना पूरा ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर केन्द्रित करते हैं। अपने टी20 क्रिकेट के 56 मैचों में उन्होंने 65 विकेट हासिल किये हुए हैं।
बाबर आज़म
बाबर आज़म पाकिस्तान टीम के टी20 कप्तान है और साथ ही टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के नंबर-1 बल्लेबाज भी है। आईपीएल में दुनिया भर के बेहतरीन खिलाड़ी भाग लेते हैं, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते अच्छे नही होने के कारण पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आईपीएल में नही खिलाया जाता है।
हालांकि आईपीएल के शुरुआती सीजन में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को शामिल किया गया था, लेकिन आईपीएल 2009 से पाकिस्तान के खिलाड़ियों को इस लीग में शामिल नहीं किया गया। ऐसे में बाबर आज़म भी शायद कभी आईपीएल ना खेल पाए।