हरभजन सिंह के IPL करियर से जुड़े 3 तथ्य जिनके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे 

हरभजन सिंह आखिरी बार केकेआर के लिए खेले थे
हरभजन सिंह आखिरी बार केकेआर के लिए खेले थे

#2 हरभजन सिंह ने अपना पहला और आखिरी आईपीएल मैच RCB के खिलाफ खेला

हरभजन सिंह
हरभजन सिंह

जैसा कि हमने आपको बताया कि हरभजन सिंह ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ख़िलाफ़ की थी, जहां उन्होंने 2 विकेट झटके थे और बल्लेबाजी करते हुए 2* रनों का योगदान भी दिया था।

13 साल के लंबे अंतराल के बाद हरभजन सिंह ने अपने आईपीएल करियर का अंत भी उसी टीम के खिलाफ 2021 में किया मगर वह इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स के रंग में दिखे। संयोगवश इस मुकाबले में भी हरभजन सिंह ने बल्लेबाजी करते हुए 2* रन बनाए मगर कोई विकेट ना झटक सके। इस तरह भज्जी ने आरसीबी के खिलाफ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की और समाप्ति भी की।

#3 आईपीएल के इतिहास में 7वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

हरभजन ने सुचित के साथ मिलकर जबरदस्त बल्लेबाजी की थी
हरभजन ने सुचित के साथ मिलकर जबरदस्त बल्लेबाजी की थी

हम सब इस बात से वाकिफ है कि हरभजन सिंह एक बेहतरीन स्पिनर होने के साथ-साथ बल्लेबाजी करने का भी दमखम रखते हैं और उन्होंने कई बार यह साबित करके भी दिखाया है। हरभजन सिंह के नाम आईपीएल में 833 रन दर्ज है और वह अंत के ओवरों में लंबे लंबे छक्के लगाने का माद्दा रखते थे।

पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए 2015 के एक मुकाबले में जब मुंबई इंडियंस का स्कोर 59 रनों पर 6 विकेट का था उस समय उन्होंने जगदीशन सुचित के साथ 100 रनों की बेहतरीन साझेदारी की, जो आईपीएल इतिहास में सातवें विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। हरभजन सिंह ने इस मुकाबले में पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 24 गेंदों में विस्फोटक 64 रन बनाए थे।

Quick Links