3 सबसे कम स्कोर जो भारत ने टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाये हैं

विराट कोहली
विराट कोहली

अगले महीने क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का आयोजन होने जा रहा है। भारत और न्यूजीलैंड ने फाइनल में अपना बेहतरीन प्रदर्शन देने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। क्रिकेट फैंस काफी समय से इस प्रतियोगिता के फाइनल के आयोजन का इंतजार कर रहे थे। जानकारों के अनुसार भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला फाइनल काफी रोमांचक साबित होगा क्योंकि दोनों टीमों ने बेहतरीन से बेहतरीन खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है।

अब तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 59 मैच खेले गए हैं जिसमें भारत ने 21 न्यूजीलैंड ने 12 जीते हैं और 26 मैच ड्रा हुए है। अभी हाल ही में आईसीसी द्वारा दिए गए बयान के अनुसार अगर टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ड्रॉ रहता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : 3 भारतीय बल्लेबाज जो WTC Final में शतक बना सकते हैं

फाइनल में भारत का पलड़ा काफी मजबूत दिखाई दे रहा है लेकिन न्यूजीलैंड की टीम को कम आंकना समझदारी नहीं होगी। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भी भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है और जिसके कारण भारतीय टीम को कई बार हार का मुंह देखना पड़ा है। आज हम इसी क्रम में अपने आर्टिकल में भारत के न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में 3 सबसे कम स्कोर का जिक्र करने जा रहे हैं।

3 सबसे कम स्कोर जो भारत ने टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाये हैं

#3 88, मुंबई टेस्ट, 1965

ब्रूस टेलर
ब्रूस टेलर

सन 1965 में न्यूजीलैंड ने मुंबई में भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 88 रन पर ऑल आउट कर दिया था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्राम डॉलिंग की शतक की मदद से कुल 297 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत केवल 88 रन ही बना पाई थी । यह भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है। भारतीय बल्लेबाजों को ब्रूस टेलर ने अपनी गेंदबाजी से पवेलियन का रास्ता दिखाया और पहली पारी में भारत के पांच बल्लेबाजों के विकेट हासिल किये। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी की और अंत में मैच ड्रॉ रहा।

#2 83, मोहाली टेस्ट, 1999

डिओन नाश ने शानदार गेंदबाजी की थी
डिओन नाश ने शानदार गेंदबाजी की थी

1999 में न्यूजीलैंड जब भारत दौरे पर आयी थी तो किसी को भी पहले टेस्ट मैच में भारत के इस प्रदर्शन का अंदाजा नहीं था। भारत ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने पहली पारी में मात्र 83 रनों पर अपने घुटने टेक दिए थे। न्यूजीलैंड के डिओन नैश ने इस पारी में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए महज 11 ओवर की गेंदबाजी में भारत के 6 बल्लेबाजों का अपना शिकार बनाया। हालांकि दूसरी पारी में भारत ने 505 रन बनाकर शानदार वापसी की और न्यूजीलैंड के सामने 374 रन का टारगेट रखा। हालांकि अंत में यह मैच ड्रॉ हुआ।

#1 81, वेलिंग्टन टेस्ट, 1976

रिचर्ड हेडली ने घातक गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया था
रिचर्ड हेडली ने घातक गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया था

भारत का 81 रन का स्कोर न्यूजीलैंड के साथ खेले गए सभी टेस्ट मैचों का सबसे न्यूनतम स्कोर है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 220 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 334 रन बनाकर 114 रनों की लीड ले ली थी लेकिन जब भारत के बल्लेबाजों को दोबारा बल्लेबाजी करने का मौका दिया गया तो वह 81 रनों पर ही ढेर हो गए, जिसके कारण भारत को एक इनिंग और 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत की दूसरी पारी में हेडली ने महज 23 रन देते हुए 7 भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

Quick Links