3 सबसे कम स्कोर जो IPL 2021 में अभी तक बने हैं 

आईपीएल 2021 में कई मैचों में टीम बड़ा स्कोर बनाना में असफल रही हैं
आईपीएल 2021 में कई मैचों में टीम बड़ा स्कोर बनाना में असफल रही हैं

#2 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (92) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, अबू धाबी

आरसीबी की बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुयी थी
आरसीबी की बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुयी थी

आईपीएल के 14वें सीजन का दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर संयुक्त अरब अमीरात में जाकर देखने को मिला। इस सीजन के दूसरे फेज में जब टीमें यूएई पहुंची तो शुरुआती दिनों में ही विराट कोहली की कप्तानी में खेल रहे आरसीबी की टीम ने केवल 92 रन का स्कोर बनाया और इस सीजन का का दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर को अपने नाम कर लिया। आरसीबी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 31वें मैच में केवल 92 रन के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई। इस लक्ष्य को केकेआर की टीम ने केवल 1 विकेट खोकर ही अपने नाम कर लिया।

#1 राजस्थान रॉयल्स (90/9) बनाम मुंबई इंडियंस, शारजाह

नाथन कूल्टर-नाइल ने राजस्थान के बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया
नाथन कूल्टर-नाइल ने राजस्थान के बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया

इस सीजन का अब तक का सबसे कम स्कोर मंगलवार को खेले गए 51वें मैच में देखने को मिला। आईपीएल के 14वें सीजन के इस महत्वपूर्ण मैच में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें प्लेऑफ में अपनी उम्मीदों को कामय रखने के इरादें से मैदान में उतरी थीं। राजस्थान रॉयल्स की सीएसके के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी की वजह से काफी उम्मीदें थी लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से घुटने तक दिए। राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर केवल 90 रन ही बना सकी। इस लक्ष्य को मुंबई इंडियंस ने 2 विकेट के नुकसान पर बहुत ही आसानी के साथ हासिल कर लिया।

Quick Links