2 . टीम प्रबंधन की नाकामी
आरसीबी का टीम चयन काफी काफी अनिमित रहा है। इंग्लैंड के गेंदबाज़ी आलराउंडर क्रिस वोक्स को कम मौका देना भी एक गलत फैसला साबित हुआ। पिछले सीज़न में हालाँकि उन्होंने बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया लेकिन गेंदबाज़ी में उन्होंने 5 मैचों में 8 विकेट लिए थे। ऐसे में उनके प्रदर्शन को नज़रअंदाज़ करना सही फैसला नहीं था।
इसके अलावा आईपीएल 2018 में बैंगलोर टीम प्रबंधन ने लगभग हर मैच में टीम में बदलाव किया जिसकी वजह से कोई भी खिलाड़ी अपना नैसर्गिक खेल नहीं खेल पाया। न्यूज़ीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ मैकलम को लचर प्रदर्शन करने के बावजूद टीम में रखा गया। उन्होंने 6 मैचों में 21 की औसत से सिर्फ 127 रन बनाए।
वहीं दबाव में गेंदबाज़ों ने भी सही लाइन और लेंथ से गेंदबाज़ी नहीं की। पिछले सीज़न में युजवेंद्र चहल और उमेश यादव के अलावा कोई भी गेंदबाज़ उम्मीद ने मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया। आरसीबी की तरफ से सिर्फ उमेश यादव ही टॉप 10 गेंदबाज़ों में जगह बना पाए थे। उन्होंने 10 मैचों में 14 विकेट लिए थे।