3. कमज़ोर फील्डिंग
जैसा कि कहते हैं, "कैच आपको मैच जिताते हैं"। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में तो फील्डिंग और भी ज़्यादा अहम होती है क्यूंकि मैच में छोड़ा गया एक कैच पूरे मैच की दिशा बदल सकता है। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फील्डिंग कम से कम पिछले दो सत्रों से बहुत ही औसत दर्जे की रही है। जहां बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया वहीं टीम को सबसे ज़्यादा नुकसान क्षेत्ररक्षकों की वजह से हुआ।
आरसीबी के खिलाडियों ने 'करो या मरो' के मैचों में बेहद कमज़ोर फील्डिंग की जिसका खामियजा पूरी टीम को भुगतना पड़ा। ऐसे में कप्तान कोहली अगले सीज़न के लिए टीम में औसत प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बाहर बैठाना पसंद करेंगे।
लगातार दो सत्रों में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली बैंगलोर टीम अगले महीने होने वाली आईपीएल नीलामी में कुछ नए चेहरों को टीम में शामिल कर सकती है, वहीं मौजूदा टीम में कुछ बड़े खिलाड़ियों को रिलीज़ किया जा सकता है।