Champions Trophy: 3 मैच जिसमें पाकिस्तान ने भारत को चटाई धूल, 2017 में तोड़ा था खिताबी जीत का सपना

India v Pakistan - ICC Champions Trophy Final - Source: Getty
India v Pakistan - ICC Champions Trophy Final - Source: Getty

IND vs PAK Matches Record Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें एडिशन का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत होने वाला है, जिसकी घोषणा आईसीसी द्वारा की जा चुकी है। इसके तहत टीम इंडिया टूर्नामेंट के अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी। फैंस को इस टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा होने का बेसब्री से इंतजार है। ज्यादातर फैंस चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान एक बीच होने वाले मैच को लेकर उत्साहित हैं।

दरअसल, दोनों टीमों की टक्कर पिछले कई सालों से सिर्फ आईसीसी के टूर्नामेंट्स और एशिया कप में ही होती है। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच पांच मुकाबले खेले गए हैं और इसमें से तीन मौकों पर पाकिस्तान ने बाजी मारी है। टीम इंडिया दो मैच जीतने में सफल हुई है। आइए आपको बताते हैं चैंपियंस ट्रॉफी के उन 3 मैचों के बारे में जिसमें टीम इंडिया को पाकिस्तान से मुंह की खानी पड़ी थी।

3. चैंपियंस ट्रॉफी 2017

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मुकाबले हुए थे। पहले मैच को टीम इंडिया 124 रन से जीतने में कामयाब रही थी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच टक्कर टूर्नामेंट एक फाइनल मैच में हुई थी, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को बुरी तरह से हराया था। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने फखर जमान (114) की शतकीय पारी की मदद से 4 विकेट खोकर 338 रन बनाए थे। जवाबी पारी में मेन इन ब्लू 31वें ओवर में 158 रन पर ढेर हो गई थी। पाकिस्तान ने 180 रन के बड़े अंतर से मात जीतते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

2. चैंपियंस ट्रॉफी 2009

चैंपियंस ट्रॉफी 2009 का छठा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए शोएब मलिक (128) शानदार शतकीय पारी की मदद से 9 विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। आलम ये रहा था कि एमएस धोनी की अगुवाई वाली ये टीम 45वें ओवर में 248 रन पर सिमट गई थी। पाकिस्तान ने 54 रन से मुकाबला अपने नाम किया था।

1. चैंपियंस ट्रॉफी 2004

चैंपियंस ट्रॉफी 2004 का आयोजन इंग्लैंड में हुआ था। मेगा इवेंट के 12वें मैच में पाकिस्तान और भारत की टीमें आमने-सामने थीं। टीम इंडिया पहले खेलते हुए 49.5 ओवरों में 200 रन पर ऑल आउट हो गई थी। टीम के लिए सबसे अधिक रन राहुल द्रविड़ ने बनाए थे। उन्होंने 108 गेंदों में 67 रन बनाए थे। पाकिस्तान ने इस टारगेट को 49.2 ओवरों में हासिल कर लिया था और 3 विकेट से भारत को मात दी थी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications