3 बड़ी उपलब्धियां जो स्टीव स्मिथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान कर सकते हैं अपने नाम 

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Photo Credit_X/@cricketcomau)
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Photo Credit_X/@cricketcomau)

3 milestones Steve Smith can achieve during Border-Gavaskar Trophy: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023/25 के तहत सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पूरी तरह से तैयार हैं।

Ad

इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के ऊपर भी सभी की नजर है। स्मिथ ऑस्ट्रेलिया टीम के सबसे अहम बल्लेबाज होंगे, जिनसे बहुत ही उम्मीदें बंधी हुई हैं। ये कंगारू बल्लेबाज पिछले कुछ वक्त से अच्छी फॉर्म में नहीं रहा है। ऐसे में वो इस सीरीज में कुछ बड़ा करने के इरादें से उतरेंगे। अगर वह अच्छा करते हैं तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वो कुछ बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर सकते हैं। ऐसे ही 3 उपलब्धियों का जिक्र हम इस आर्टिकल में करने जा रहे हैं।

Ad

3. 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले चौथे कंगारू बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अपनी टीम की तरफ से टेस्ट में सबसे महान बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने अब तक 109 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 9685 रन बनाए हैं। वो 10 हजार के आंकड़े को छूने से सिर्फ 315 रन दूर है। अगर वो ऐसा कर लेते हैं तो वो ऑस्ट्रेलिया के लिए 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे।

2. भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ कुछ ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इस लिस्ट में स्टीव स्मिथ का भी नाम आता है। इस कंगारू बल्लेबाज को टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक काफी रास आया है और वो अब तक भारत के खिलाफ 19 मैच की 37 पारियों में करीब 66 की शानदार औसत से 2042 रन बना चुके हैं। अगर स्मिथ इस सीरीज में 514 रन और बनाते हैं तो भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (2555) को पीछे छोड़ देंगे।

1. भारत के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक का मौका

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का बल्ला भारत के खिलाफ खूब बोलता है। वो भारत के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक खेले गए 19 मैचों में 9 शतक लगा चुके हैं। अगर वो इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2 शतक और लगाते हैं तो वो भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट भारत के खिलाफ 10 शतक जड़कर सबसे आगे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications