Mistakes CSK should avoid against CSK: आईपीएल 2025 में आज रात एक और बेहतरीन मुकाबला खेला जाना है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को अपने घर में होस्ट करने के लिए तैयार है। दोनों ही टीमों को पहले मैचों में जीत मिल चुकी है। CSK अपने घरेलू मैदान पर खेल रही होगी जहां उन्होंने मुंबई इंडियंस को काफी आसानी से हराया था। हालांकि RCB ने भी अपना पहला मैच कोलकाता को उनके घर में जाकर हराते हुए जीता था। ऐसे में CSK के लिए RCB के खिलाफ होने जा रहा यह मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है। आइए जानते हैं वो तीन गलतियां जो CSK को RCB के खिलाफ नहीं करनी चाहिए।
#3 टॉप आर्डर पर अधिक निर्भर
सीजन के पहले मैच में देखा गया था कि रचिन रविंद्र और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने CSK के लिए अर्धशतक लगाए थे। हालांकि इनके अलावा अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। फिलहाल जो लक्षण दिखाई दे रहे हैं उसमें टीम इन दो बल्लेबाजों पर काफी अधिक निर्भर है। टॉप ऑर्डर में इसके अलावा शिवम दुबे और राहुल त्रिपाठी भी हैं जिनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहती है। मिडिल ऑर्डर और लोअर मिडल ऑर्डर को टीम के लिए आगे बढ़कर प्रदर्शन करना होगा क्योंकि टॉप ऑर्डर पर बहुत अधिक निर्भरता भारी पड़ सकती है।
#2 ओपनर्स को जमने का मौका देना
मुंबई के खिलाफ पावरप्ले में CSK ने तीन विकेट चटकाए थे जिसमें से दो खलील अहमद ने लिए थे। RCB के खिलाफ भी उन्हें यही करना होगा। अगर RCB के खिलाफ उन्होंने ओपनर्स को जमने का मौका दिया तो यह टीम पर भारी पड़ सकता है। सीजन के पहले मैच में विराट कोहली और फिर साल्ट ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। ये दोनों ओपनर्स अगर क्रीज पर टिक गए तो CSK के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। जहां साल्ट पावरप्ले का पूरा फायदा उठाते हैं तो वहीं कोहली लंबी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं।
#1 स्पिनर्स के खिलाफ विकेट गंवाने की गलती
पिछले मैच में देखा गया था कि CSK ने पहला आईपीएल मैच खेल रहे बाएं हाथ के स्पिनर विग्नेश पुथुर के खिलाफ तीन विकेट गंवा दिए थे। इस गेंदबाज ने बल्लेबाजों को बड़ा शॉट खेलने का लालच देकर विकेट निकाले थे। RCB के पास भी क्रुणाल पांड्या के रूप में एक बाएं हाथ का स्पिनर मौजूद है।
इसके साथ ही उनके पास लेग स्पिनर सुयश शर्मा भी हैं। ये दोनों स्पिनर्स विकेट लेने की कोशिश करेंगे। CSK के बल्लेबाजों को धैर्य दिखाना होगा और स्पिनर्स के खिलाफ विकेट गंवाने से बचना होगा।