मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और आरसीबी (RCB) के बीच 9 मार्च को पहले मुकाबले के साथ ही आईपीएल का आगाज हो जाएगा। चेन्नई में इस मैच के साथ ही चर्चाएँ भी शुरू हो जाएगी कि क्या इस बार भी मुंबई इंडियंस ख़िताब जीतेगी या आरसीबी अपने एक दशक से भी ज्यादा लम्बे समय के सूखे को खत्म करेगी। तेजी से बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी भी एक बार फिर चर्चा में रहेंगे और दर्शकों को बड़े छक्कों से मनोरंजन की उम्मीद भी रहेगी।
हर टीम के पास तूफानी बल्लेबाजों में कुछ बड़े नाम मौजूद होते हैं और फैन्स को भी उनसे ही उम्मीद रहती है। इन सबके बाद भी कुछ नए नाम कई बार अपने धाकड़ खेल के कारण सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। बल्लेबाजों के टूर्नामेंट आईपीएल में तेजी से बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों का अलग रुतबा होता है। इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ बल्लेबाजों का जिक्र किया गया है जिन्हें स्ट्राइक रेट के आधार पर सबसे तूफानी बल्लेबाज माना जा सकता है।
सुनील नरेन
बतौर गेंदबाज आईपीएल में आने के बाद सुनील नरेन को ओपन करने के लिए केकेआर ने ऊपर भेजा और वह कुछ मौकों पर धुआंधार खेल दिखाने में सफल रहे। 120 आईपीएल मैचों में नरेन ने 892 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 164 का रहा है। सुनील नरेने का उच्चतम स्कोर 75 रन है।
निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने ज्यादा सीजन नहीं खेले हैं लेकिन बल्ले से काफी तेज रन बनाने में उन्हें सफलता मिली है। निकोलस पूरन ने आईपीएल में अब तक 21 मैच खेलकर 521 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 165 से ज्यादा का रहा है। पूरन के बल्ले से दो अर्धशतक आए हैं और 77 रन उनका उच्च स्कोर रहा है। इस तरह खेलते रहने पर वह स्ट्राइक रेट के मामले में और भी आगे जा सकते हैं।
आंद्रे रसेल
आईपीएल में सबसे ज्यादा तेजी से बल्लेबाजी करने वाले आंद्रे रसेल ने केकेआर के लिए कई मौकों पर ताबड़तोड़ पारी खेली है। आंद्रे रसेल का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 183 का है और अन्य कोई भी बल्लेबाज उनसे आगे जाने में सफल नहीं रहा है। रसेल ने 74 मैचों में 1517 रन बनाए हैं और इसमें 8 अर्धशतक शामिल है। आंद्रे रसेल का उच्च स्कोर नाबाद 88 रन है।