इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2020 संस्करण के आयोजन में कोरोना वायरस के मद्देनजर गंभीर संदेह है। टूर्नामेंट पहले 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन बाद में इसे 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था। देश में अभी भी लॉकडाउन की स्थिति है और अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इस साल टूर्नामेंट होगा या नहीं। कुछ खिलाड़ी इसके आयोजन के पक्ष में हैं तो कुछ खिलाड़ी इसको रद्द करने की बात कह रहे हैं।
आईपीएल की शुरुआत से ही इसमें हमे कई रोमांचक मैच देखने को मिले जिन्होंने दर्शकों को भी हैरत में डाल दिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा ने ही आईपीएल को इतना कामयाब टी20 टूर्नामेंट बनाया है और दुनिया भर के दर्शकों सहित खिलाड़ी भी इसे सर्वश्रेष्ठ टी20 टूर्नामेंट मानते हैं।
यह भी पढ़े: 3 विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जो आईपीएल में सफल हो सकते थे
इस साल के आईपीएल से पहले आइये नजर डालते हैं टूर्नामेंट के इतिहास में हुए 3 रोमांचक फ़ाइनल मुकाबलों पर:
#3 : 2008 - राजस्थान रॉयल्स (164/7) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (163/5) को 3 विकेट से हराया
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 2008 में आईपीएल के पहले फ़ाइनल का नतीजा मैच की आखिरी गेंद पर निकला था। चेन्नई के टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 163 रन बनाये। चेन्नई के लिए रैना ने सर्वाधिक 43 रनों की पारी खेली, वहीँ धोनी ने भी अंतिम के ओवरों में कुछ बड़े हिट लगाए।
युसूफ पठान ने गेंदबाजी में 3 विकेट लिए तो बल्ले से भी 56 रनों की जबरदस्त पारी खेली। शेन वाटसन और असनोदकर ने भी छोटी मगर महत्वपूर्ण पारियां खेली और राजस्थान को मैच में बनाये रखा। राजस्थान को आखिरी के ओवर में जीत के 8 रन की जरूरत थी और क्रीज पर टीम के कप्तान शेन वॉर्न और सोहैल तनवीर मौजूद थे। चेन्नई ने आखिरी ओवर डालने की जिम्मेदारी लक्ष्मीपति बालाजी को दी। ओवर की आखिरी गेंद में तनवीर ने सिंगल लेकर मैच जिता दिया और दर्शकों एक रोमांच फ़ाइनल देखने को मिला।