#2 गौतम गंभीर (IPL 2011 ऑक्शन, 11.04 करोड़)
केकेआर की टीम ने आईपीएल 2011 ऑक्शन में उस समय सभी को चौंका दिया जब उन्होंने दिल्ली के ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर को 11.04 करोड़ की रकम देकर खरीदा। हालाँकि उनका यह फैसला टीम के हित में बहुत ही शानदार साबित हुआ। गंभीर को आईपीएल 2011 में टीम का कप्तान बनाया गया और टीम प्लेऑफ तक पहुंची। इसके बाद गंभीर ने 2012 और 2014 में केकेआर को आईपीएल ख़िताब जितवाए। बतौर बल्लेबाज भी गंभीर केकेआर के निरंतर रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 108 मैचों में 3035 रन बनाये।
#1 पैट कमिंस (IPL 2020 ऑक्शन, 15.50 करोड़)
आईपीएल 2020 ऑक्शन में लम्बे समय के बाद शामिल होने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस के लिए टीमों के बीच काफी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली थी। अंत में कमिंस को केकेआर ने 15.50 करोड़ की बड़ी कीमत देकर खरीदा था। इस तरह कमिंस केकेआर के द्वारा ऑक्शन इतिहास में खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे। हालाँकि कमिंस का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था लेकिन उनकी काबिलियत पर किसी को भी संदेह नहीं होना चाहिए।