#1 वसीम अकरम
मैच - 38, विकेट - 55, मेडेन ओवर - 17, बेस्ट बॉलिंग फिगर - 5/28
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को उसका पहला विश्व कप खिताब दिलाने में वसीम अकरम का योगदान बेहद अहम था। उनकी वजह से पाकिस्तान उस टूर्नामेंट में शामिल अन्य टीमों पर भारी पड़ा था। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को विश्व कप इतिहास का सबसे बेहतरीन गेंदबाज माना जाता है। अकरम ने अपने विश्व कप करियर की शुरुआत 1987 से की और 2003 तक वह 38 मैचों में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करते रहे।
यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2019: टूर्नामेंट में अब तक हुई इन पांच बातों ने सभी को किया हैरान
वसीम अकरम ने इन सभी मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4.04 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से 55 विकेट हासिल किए थे। उनकी गेंदबाजी की गति और स्विंग बल्लेबाजों को काफी परेशान करती थी। यही कारण है कि वसीम अकरम को विश्व कप इतिहास का बाएं हाथ का सबसे सफल तेज गेंदबाज माना जाता है। उनका विश्व कप इतिहास में सबसे उम्दा प्रदर्शन नामीबिया के खिलाफ 2003 में आया था। जब उन्होंने 28 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे।