वर्ल्ड कप 2019: ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र  

साझेदारी के दौरान वॉर्नर एवं फिंच
साझेदारी के दौरान वॉर्नर एवं फिंच

ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 17वें मैच में पाकिस्तान को 41 रनों से हराकर तीसरी जीत दर्ज़ की और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर कब्ज़ा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने 'मैन ऑफ़ द मैच' डेविड वॉर्नर के शतक की मदद से 307 रन बनाये, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 266 रन ही बना सकी। वहाब रियाज़ (5/30) की शानदार गेंदबाजी टीम के काम नहीं आई।

Ad

आइये नज़र डालते हैं मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ों पर:

# ऑस्ट्रेलिया ने लगातार नौवें वनडे में पाकिस्तान को हराया। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 10 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की छठी जीत।

# वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने 19वीं बार पहली पारी में 300 रन बनाये और इन सभी मैचों में उन्होंने जीत दर्ज़ की है।

# डेविड वॉर्नर का 15वां वनडे शतक और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार तीसरा वनडे शतक।

# आरोन फिंच (82): पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का वर्ल्ड कप में सर्वाधिक स्कोर। साथ ही वर्ल्ड कप में विकेट लेने ऑस्ट्रेलिया के पांचवें कप्तान।

# मोहम्मद आमिर (5/30): पहली बार वनडे में पांच विकेट, वर्ल्ड कप की एक पारी में 5 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के सातवें गेंदबाज।

# वहाब रियाज़-सरफ़राज़ अहमद (64 रन): वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की तरफ से आठवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी।

# ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार तीसरे मैच में ऑल आउट। इससे पहले वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम कभी लगातार दो बार ऑल आउट नहीं हुई थी।

# डेविड वॉर्नर-आरोन फिंच (146 रन): 1996 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान के खिलाफ [पहली बार पहले विकेट की साझेदारी में 100 से ज्यादा रन बने। 1996 में इंग्लैंड के रॉबिन स्मिथ और माइकल आथर्टन (147 रन) ने पहले विकेट के लिए 147 रन जोड़े थे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications