#2 ब्रेंडन मैकलम
जब भी लोग ब्रेंडन मैकलम और आईपीएल की बात सुनते हैं तो उनके जेहन में मैकलम द्वारा खेली गयी नाबाद 158 रनों की पारी की यादें ताजा हो जाती हैं। इस पारी ने उनकी आईपीएल में बतौर बल्लेबाज एक अलग ही पहचान बना दी। साल 2009 में मैकलम को कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की जिम्मेदारी मिली। हालाँकि कोलकाता की टीम उस सीजन मात्र 3 मैच ही जीतने में सफल रही थी। मैकलम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान काफी सफल रहे और उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड साल 2015 के वर्ल्ड कप फ़ाइनल तक पहुंची थी।
बतौर कप्तान मैकलम का रिकॉर्ड:
मैच: 14 । जीत: 3 । हार: 10 । टाई: 1 । जीत %: 21.43
#1 केविन पीटरसन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2008 में अपनी टीम के खराब प्रदर्शन के बाद अगले सीजन के लिए केविन पीटरसन को टीम में शामिल किया। पीटरसन को पहले ही सीजन बैंगलोर का कप्तान बनाया गया। कप्तान बदलने के बावजूद बैंगलोर का प्रदर्शन शुरूआती मैचों में कुछ खास नहीं रहा। पीटरसन अपने पहले 7 मैचों में केवल 2 मैच ही जीत पाए और उन्हें कप्तानी से हटाकर अनिल कुंबले को टीम का कप्तान बनाया गया।
2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें टीम का कप्तान बनाया लेकिन वह केवल एक ही मैच जीतने में सफल हुए। इन आंकड़ों के साथ पीटरसन 10 से अधिक मैचों में नेतृत्व करने वाले सबसे असफल कप्तान हैं।
बतौर कप्तान केविन पीटरसन का रिकॉर्ड:
मैच: 17 । जीत: 3 । हार: 14 । टाई: 0 । जीत %: 17.64