3 Best Performer In Domestic Cricket : भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला चेन्नई में होगा। इसके लिए टीम इंडिया चेन्नई पहुंच चुकी है और अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं इसी दौरान भारत में दलीप ट्रॉफी के भी मैच खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में कई सारे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट में भारत के लिए खेल चुके सीनियर खिलाड़ी भले ही नहीं खेल रहे हैं, लेकिन नए खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं।
दलीप ट्रॉफी के पहले और दूसरे राउंड में कई सारे नए खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऐसे में इन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में भी मौका मिल सकता है। इन प्लेयर्स ने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया की दावेदारी पेश की है। ऐसे में इन्हें न्यूजीलैंड सीरीज में मौका मिल सकता है। हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है।
3.अंशुल कंबोज
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी के लिए खेल रहे हैं। इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। अंशुल कंबोज ने 66 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होंने इस दौरान इंडिया खेल चुके कई सारे खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। अंशुल ने रिंकू सिंह, मुशीर खान, सरफराज खान, नितीश रेड्डी और एन जगदीशन जैसे प्लेयर्स को आउट किया। इससे पता चलता है कि उनके अंदर काफी दमखम है और वो भारत के लिए भी बेहतर कर सकते हैं।
2.मुशीर खान
सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने दलीप ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच में ही शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए थे। हालांकि उसके बाद से वो फ्लॉप रहे हैं लेकिन मुशीर खान की प्रतिभा में कोई कमी नहीं है। वो इससे पहले रणजी ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। इसी वजह से उन्हें जल्द ही मौका मिल सकता है।
1.मानव सुथार
मानव सुथार भी दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में कुल 8 विकेट (दूसरी पारी में 7 विकेट) हासिल किए थे। जबकि दूसरे मैच में बल्ले से दमखम दिखाया। सुथार ने 156 गेंद पर 11 चौके और 3 छक्के की मदद से शानदार 82 रन बनाए। इससे पता चलता है कि वो गेंदबाजी के अलावा बेहतरीन बल्लेबाजी भी करने में सक्षम हैं। उनके रूप में एक जबरदस्त ऑलराउंडर टीम इंडिया को मिल सकता है।