मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ने दलीप ट्रॉफी में मचाया धमाल, टीम इंडिया में होगी वापसी?

Neeraj
Photo Credit: X@SudhirA24362887
Photo Credit: X@SudhirA24362887

Tilak Varma Hits Ton in Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड का रोमांच जारी है। दूसरे राउंड में तीसरा मैच इंडिया ए बनाम इंडिया डी खेला जा रहा है। इंडिया ए के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में शतक जड़ा है। बता दें कि पहली पारी में उनका बल्ला शांत रहा था और वो सिर्फ 10 रन ही बना पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में मुंबई इंडियंस के इस युवा बल्लेबाज ने शानदार वापसी की और श्रेयस अय्यर की टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली।

तिलक वर्मा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जड़ा पांचवां शतक

बता दें कि इंडिया ए की दूसरी पारी में तिलक तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। इससे पहले टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल 56 रन की बढ़िया पारी खेलकर आउट हुए थे। तिलक ने आते ही सधी हुई बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी और 193 गेंदों में नाबाद 111 रन बनाए। उनके अलावा प्रथम सिंह ने भी 122 रन की बढ़िया पारी खेली। इंडिया ए ने अपनी दूसरी पारी 380/3 के स्कोर पर घोषित कर दी।

बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा के फर्स्ट क्लास क्रिकेट का ये पांचवां शतक है। तिलक ने 17 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं। इसकी 26 पारियों में उन्होंने 50 से ज्यादा की औसत से 1000 से अधिक रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 121 रन रहा है।

तिलक वर्मा जिस तरह की उम्दा फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उसे देखकर तो यही लग रहा है कि इस युवा बल्लेबाज का भी टेस्ट डेब्यू अब जल्द हो सकता है। तिलक का वनडे और टी20 इंटरनेशनल डेब्यू हो चुका है। टी20 में उन्होंने मिले मौकों का पूरी तरह से फायदा उठाया है। हालांकि, तिलक लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

श्रेयस अय्यर की टीम को जीत के लिए मिला 488 रन का टारगेट

इस मुकाबले में इंडिया ए ने अपनी पहली पारी में 290 रन बनाए थे, जवाबी पारी में इंडिया डी की टीम 183 रन पर ढेर हो गई थी। इसके बाद मयंक अग्रवाल की टीम ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 380 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और इंडिया डी के सामने जीत के लिए 488 रन का विशाल टारगेट रखा है।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now