3 नए सुपरस्टार जो RCB को IPL 2025 में बना सकते हैं पहली बार चैंपियन

Photo Credit: IPL Webstie
Photo Credit: IPL Webstie

3 New Superstars can win the first title for RCB: आरसीबी आईपीएल के पहले सीजन से इस मेगा लीग का हिस्सा बनी हुई है, लेकिन अब तक एक बार भी टाइटल जीतने का स्वाद नहीं चख पाई। IPL 2025 के लिए आरसीबी ने मेगा ऑक्शन में 19 नए खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल किया है। फ्रेंचाइजी ने 45 करोड़ से ज्यादा रूपये सिर्फ 4 धुरंधरों को खरीदने के लिए खर्च किए थे। आरसीबी ने सबसे ज्यादा पैसे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को खरीदने के लिए किए हैं।

उनके अलावा भी टीम में कई और प्रमुख खिलाड़ी भी शामिल हुए हैं, जो टीम को पहला टाइटल जीतने में मदद कर सकते हैं। इस आर्टिकल में ऐसे ही 3 नए सुपरस्टार्स के बारे में चर्चा करेंगे, जो आरसीबी को IPL 2025 में पहली बार चैंपियन बना सकते हैं।

3. भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार का सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 11 साल पुराना रिश्ता टूट गया है। अब वह आरसीबी की टीम में शामिल हो गए हैं। भुवी 2014 से SRH का हिस्सा बने थे और 2024 तक इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते रहे। दाएं हाथ के इस अनुभवी गेंदबाज को आरसीबी ने मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ में खरीदा। भुवनेश्वर चैंपियंस लीग में आरसीबी की ओर से एक मैच खेल चुके हैं, लेकिन उसको काफी साल हो चुके हैं। IPL 2025 में भुवनेश्वर आरसीबी के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। उन्होंने अब तक 176 मैचों में 181 विकेट झटके हैं।

2. फिल साल्ट

इंग्लैंड के धाखड़ विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे और उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था। साल्ट ने केकेआर को टाइटल जितवाने में अहम भूमिका अदा की थी। आरसीबी ने मेगा ऑक्शन में साल्ट को 11.5 करोड़ में खरीदा है। वह आईपीएल के आगामी सीजन में विराट कोहली के साथ मिलकर पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। साल्ट तेज गति से रन बनाना पसंद करते हैं। वह इस फॉर्मेट के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं।

1. लियाम लिविंगस्टोन

लियाम लिविंगस्टोन को खरीदने के लिए आरसीबी ने 8.75 करोड़ की मोटी रकम खर्च की। वह पिछले कुछ सीजन से पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे थे। लिविंगस्टोन एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। वह बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी के जरिए भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने का माद्दा रखते हैं। लिविंगस्टोन ने 39 मैचों में 28.45 की औसत से 939 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 162 से ऊपर रहा है। गेंदबाजी में इंग्लैंड का ये खिलाड़ी 11 विकेट झटक चुका है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications