#2 हेनरी निकोल्स (2)
न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट प्रारूप में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए हेनरी निकोल्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है और वह इस टीम की बल्लेबाजी का अहम हिस्सा हैं। इस बल्लेबाज ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और इनके बल्ले से 10 टेस्ट मैचों में 585 रन आये हैं। इस दौरान इस बल्लेबाज ने 2 शानदार शतकीय पारियां खेली हैं।
पहला शतक उन्होंने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था। उस टेस्ट में उन्होंने 280 गेंदों में 174 रन की पारी खेली थी। इसके बाद इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने इस टेस्ट चैंपियनशिप का अपना दूसरा शतक लगाते हुए 157 रन की शतकीय पारी खेली थी।
#1 केन विलियमसन (3)
न्यूजीलैंड के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज केन विलियमसन ने इस टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी टीम के लिए अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। विलियमसन ने अपनी टीम के लिए इस टेस्ट चैंपियनशिप में 9 मैचों में 817 रन बनाये हैं। इस बल्लेबाज ने इस टूर्नामेंट में 3 शतक लगाने में कामयाबी हासिल की है। विलियमसन ने एक शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ तथा 2 शतक पाकिस्तान के खिलाफ बनाये हैं। इस चैंपियनशिप में उन्होंने अपनी तीन शतकीय पारियों में से दो पारियों को दोहरे शतकों में तब्दील किया।