#2 टिम साउदी (3)
न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी ने भी विराट कोहली को तीन बार आउट किया हुआ है और फाइनल मुकाबले में भी इनकी नजर विराट के विकेट पर होगी। विराट को पहली बार टिम साउदी ने 2012 में हुए बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी के दौरान आउट किया था। विराट शतक बनाकर बड़ी खेलने के मूड में थे लेकिन साउदी ने उन्हें एलबीडबल्यू कर दिया।
साउदी ने दूसरी बार कोहली को 2014 में ऑकलैंड टेस्ट की पहली पारी में आउट किया था। साउदी ने विराट को बाउंसर डाला और गेंद विराट के ग्लव्स से लगकर स्लिप में खड़े फुल्टन के हाथों में चली गयी। साउदी ने तीसरी बार विराट को 2020 में हुयी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में आउट किया था।
#1 नील वैगनर (3)
नील वैगनर के खिलाफ विराट कोहली की पहली बार 2014 के ऑकलैंड टेस्ट की दूसरी पारी में आउट हुए थे। वैगनर की गेंद पर पुल शॉट लगाने के चक्कर में विराट विकेट के पीछे खड़े वाटलिंग को साथ थमा बैठे। इसके बाद अगले टेस्ट की पहली पारी में विराट को वैगनर ने एक बार फिर अपना शिकार बनाया। विराट ने बाहर जाती गेंद को सीधे शॉर्ट कवर पर खड़े फील्डर के हाथों में मार दिया और आउट हो गए। वैगनर ने तीसरी बार विराट को 2016 में कानपुर टेस्ट की पहली पारी में आउट किया था।