IND vs NZ Final Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का इवेंट अपने फाइनल के लिए तैयार है। इस मेगा टूर्नामेंट का कारवां 8 टीमों के साथ शुरू हुआ और अब 2 टीमों के बीच खड़ा है। जहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच चमचमाती ट्रॉफी के लिए जंग होने जा रही है। 9 मार्च को दुबई में होने वाले इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अपना रूतबा कायम रखने के लिए जी-जान लगा देगी।
पूरा देश टीम इंडिया के चैंपियन बनने का इंतजार कर रहा है। एक बार फिर से भारत के खिलाड़ी और फैंस खिताब उठाने का सपना देख रहे हैं। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के इस सपने को तोड़ने के लिए कीवी टीम भी तैयार है। इस टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारतीय टीम के खिताब जीतने के सपने को तोड़ सकते हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 कीवी खिलाड़ी जो टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की राह में बन सकते हैं रोड़ा।
3. मिचेल सैंटनर
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कीवी टीम मिचेल सैंटनर की कप्तानी में खेल रही है। इस टीम ने सैंटनर की कप्तानी में बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया है। खुद कप्तान ने आगे रहकर गजब की गेंदबाजी की है। सैंटनर स्पिन गेंदबाजी से इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में बल्लेबाज काफी परेशान रहे हैं। उन्होंने अब तक 7 विकेट झटके हैं। ऐसे में सैंटनर भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा होंगे।
2. केन विलियमसन
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन इस टीम की आन-बान और शान हैं। विलियमसन वो बल्लेबाज हैं जो इस वक्त फिर से अपनी पुरानी लय को हासिल कर चुके हैं। कीवी स्टार बल्लेबाज इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहा है। विलियमसन इस मेगा इवेंट में भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में शानदार पारी खेलने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक लगा चुके हैं। ऐसे में वह टीम इंडिया के लिए घातक साबित हो सकते हैं।
1. रचिन रवींद्र
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए फाइनल में सबसे बड़ा खतरा न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी रचिन रवींद्र हैं। भारतीय मूल का ये युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी इस वक्त बहुत ही शानदार लय में नजर आ रहा है। रचिन रवींद्र इस टूर्नामेंट में अब तक 3 मैचों में 2 शतक लगा चुके हैं। वो जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसे देखते हुए तो फाइनल मैच में भी उनका बल्ला बोल सकता है। रचिन इस मैच में टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ सकते हैं।