New Zealand Players in IPL Mega Auction 2025: आईपीएल के 18वें एडिशन से पहले इस वक्त सभी फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन की प्लानिंग में जुटी हैं। एक तरफ इस बड़ी नीलामी में उतरने वाले खिलाड़ी काफी एक्साइटेड हैं, तो वहीं फ्रेंचाइजी अपनी जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों पर दांव लगाने की प्लानिंग कर रही हैं। इस ऑक्शन में देश-विदेश के सैकड़ों खिलाड़ी शामिल होने जा रहे हैं।
इनमें से एक टीम न्यूजीलैंड की भी है, जहां से कई खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में दिखेंगे। न्यूजीलैंड के ऐसे कई खिलाड़ी है, जिनकी इस मेगा ऑक्शन में खास डिमांड रहने वाली है, लेकिन कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें लेकर मेगा नीलामी में फ्रेंचाइजी ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाएंगी। तो चलिए आपको बताते हैं न्यूजीलैंड के 3 खिलाड़ी जिन्हें मेगा ऑक्शन में रहना पड़ सकता है अनसोल्ड
3.ईश सोढ़ी
भारतीय मूल के स्टार स्पिन गेंदबाद ईश सोढ़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड को रिप्रजेंट करते हैं। ईश सोढ़ी ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी फिरकी की छाप छोड़ी है, लेकिन वो आईपीएल में अपना बिल्कुल प्रभाव नहीं छोड़ सके। ईश सोढ़ी इस लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल भी चुके हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा कामयाबी नहीं मिल सकी। अब एक बार फिर सोढ़ी मेगा ऑक्शन में उतरे तो हैं, लेकिन उन्हें कोई टीम भाव देगी ऐसा नहीं लग रहा है।
2.टिम साउदी
न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत बड़ा नाम हैं। इस स्टार गेंदबाज ने अपनी स्किल्स से पिछले कई सालों से टीम के लिए अहम भूमिका अदा की है। लेकिन टिम साउदी आईपीएल में कुछ खास नाम नहीं कर सके हैं। उन्होंने इस लीग में जरूर कुछ टीमों की तरफ से खेलने में सफलता हासिल की, लेकिन वो खास कमाल नहीं कर सके। अब 35 साल के हो चुके टिम साउदी भले ही मेगा ऑक्शन में उतरे हैं, लेकिन उन्हें कोई टीम खरीदने में दिलचस्पी दिखाएगी ऐसा संभव नहीं लग रहा है।
1.केन विलियमसन
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियम्सन का नाम वर्ल्ड क्रिकेट में बड़े अदब से लिया जाता है। इस कीवी स्टार बल्लेबाज ने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। केन विलियमसन आईपीएल में भी सालों से खेल रहे हैं, तो साथ ही वो इस लीग में कप्तानी भी कर चुके हैं। इस स्टार बल्लेबाज को 2023 के सीजन में गुजरात टाइटंस ने अपने पाले में किया था, लेकिन वो उस साल चोटिल हो गए। इसके बाद पिछले साल भी उन्हें मौका नहीं मिल सका। अब केन इंजरी से काफी परेशान रहते हैं, ऐसे में उन्हें मेगा ऑक्शन में शायद ही कोई टीम लेने की सोचेगी।