1. केन विलियमसन
केन विलियमसन किसी भी टीम के लिए उतने ही खतरनाक साबित होते हैं जितने भारतीय कप्तान विराट कोहली, भारतीय कप्तान विराट कोहली की तरह ही केन विलियमसन तीसरे स्थान पर बल्लेबाज़ी करने आते है और टीम को मध्यक्रम में काफी मजबूती प्रदान करते हैं।
बल्लेबाज़ी के साथ साथ केन विलियमसन एक चतुर कप्तान भी हैं जो अपने खिलाड़ियों से ख़राब स्थिति में भी बेहतर प्रदर्शन करनवाने की क्षमता रखते हैं, केन विलियमसन की कप्तानी में पिछले साल हैदराबाद की टीम ने आईपीएल के फाइनल तक का सफर तय किया था।
वनडे क्रिकेट में केन विलियमसन का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अभी तक अपने करियर में खेले गए कुल 132 मैचों के 126 पारियों में लगभग 46 के औसत से कुल 5317 रन बनाये हैं। वनडे क्रिकेट में विलियमसन के नाम 11 शतक और 35 अर्धशतक भी दर्ज है, जहाँ पर उनका सर्वाधिक स्कोर 145 का है।