2. मार्टिन गप्टिल
टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाने वाले मार्टिन गप्टिल भारतीय गेंदबाज़ो के लिए सबसे बड़ा मुसीबत बन सकते हैं, गप्टिल ने वनडे क्रिकेट में एक दोहरा शतक भी लगाया है साथ ही टीम को यह काफी अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब होते हैं।गप्टिल के वनडे करियर की बात करें तो इन्होनें अभी तक 162 मैचों में 43 के औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 6129 रन बनाये हैं, जिसमें कुल 14 शतक और 34 अर्धशतक भी शामिल है।
गुप्टिल ने पिछले ही दिनों श्रीलंका के विरुद्ध शतक लगाकर वनडे क्रिकेट में अपने 6 हज़ार रन पूरा किए थे। बता दे की गुप्टिल ने इसी के साथ भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा के तेज 6 हज़ार रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
वनडे क्रिकेट में इस मुकाम तक पहुँचने में गुप्टिल को 157 इनिंग खेलनी पड़ी जबकि धोनी और रोहित ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए क्रमशः 162 और 166 इनिंग लिया था।