3 मौके जब द्विपक्षीय टी20 सीरीज में एक टीम के दो बल्लेबाजों ने शतक लगाए 

Neeraj
टी20 में शतक लगाना हर बल्लेबाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि है
टी20 में शतक लगाना हर बल्लेबाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि है

टी20 क्रिकेट मौजूदा समय में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला प्रारूप है। मैच के दौरान इसमें लगने वाले चौके-छक्के इस फॉर्मेट को और भी ज्यादा रोमांचक बनाते हैं। लेकिन टी20 क्रिकेट में बहुत कम बल्लेबाज ही मैच के दौरान बड़ी पारी खेलने में सफल हो पाते हैं। टी20 में बहुत कम बल्लेबाज ऐसे रहे हैं जिन्होंने इसमें भी बड़ी पारी खेलते हुए शतक जड़ा है।

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं। रोहित T20I में चार शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। टी20 फॉर्मेट में खेली गई द्विपक्षीय सीरीज में अब तक तीन ऐसे मौके आये हैं जब एक टीम के दो बल्लेबाजों ने सीरीज के दौरान शतक लगाया है। इस आर्टिकल में हम उन 3 मौकों का जिक्र करेंगे जब द्विपक्षीय टी20 सीरीज में एक टीम के दो बल्लेबाज शतक लगाने में सफल रहे हैं।

इन 3 द्विपक्षीय टी20 सीरीज में एक टीम के दो बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं

#3 डेविड मिलर और राइली रूसो (दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत) 2022

डेविड मिलर और राइली रूसो
डेविड मिलर और राइली रूसो

हाल में ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी जिसमें भारत ने मेहमान टीम को 2-1 से मात देते हुए इतिहास रचा। सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी में खेला गया था। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 237/3 का स्कोर खड़ा किया था।

जवाब में मेहमान टीम की ओर से क्विंटन डी कॉक (69*)और डेविड मिलर ने उम्दा पारियां खेलते हुए टीम को मैच जिताने का भरपूर प्रयास किया लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 3 विकेट खोकर 221 रन ही बना पाई थी और भारत ने 16 रनों से मैच जीत लिया था। मिलर ने मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए 47 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाये थे।

तीन मैचों की इस सीरीज में दूसरा शतक राइली रूसो के बल्ले से तीसरे टी20 में आया था। इंदौर में खेले गए उस मुकाबले में रूसो ने 48 गेंदों में सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से 100* रन बनाये थे। उनकी इस तूफानी शतकीय पारी की बदौलत मेहमान टीम ने मैच में मेजबानों को 49 रनों से शिकस्त दी थी।

#2 केएल राहुल और रोहित शर्मा (भारत बनाम इंग्लैंड) 2018

केएल राहुल और रोहित शर्मा
केएल राहुल और रोहित शर्मा

जुलाई 2018 में इंग्लैंड में खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने मेजबानों को 2-1 से हराया था। सीरीज में भारत की ओर से दो बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे। पहला शतक केएल राहुल के बल्ले से मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले में आया था। उस मैच में राहुल ने 54 गेंदों का सामना करते हुए दस चौकों और पांच छक्कों की सहायता से नाबाद 101 रन बनाये थे। मुकाबले में भारत ने इंग्लिश टीम को 8 विकेटों से पराजित किया था।

सीरीज में दूसरा शतक भारत की ओर से रोहित शर्मा ने तीसरे टी20 में लगाया था। मुकाबले में रोहित ने 56 गेंदों में 100* की पारी की खेली थी। उनकी इस पारी में 11 चौके और पांच छक्के शामिल थे। भारत ने इस मैच को 7 विकेटों से अपने नाम किया था।

#1 फाफ डू प्लेसी और मोर्ने वान विक (दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज) 2015

मोर्ने वान विक और फाफ डू प्लेसी
मोर्ने वान विक और फाफ डू प्लेसी

जनवरी 2015 में वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को उसी की सरजमीं पर खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से मात देकर श्रृंखला अपने नाम की थी। सीरीज में दक्षिण अफ्रीकी टीम की ओर से दो बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे। जोहानसबर्ग में खेले गए दूसरे टी20 में दाएं हाथ के बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी ने आतिशी पारी खेलते हुए 56 गेंदों में 119 रन बनाये थे। प्लेसी ने अपनी पारी में 11 चौके और पांच छक्के लगाए थे। हालाँकि उनकी इस पारी के बावजूद मेजबानों को 4 विकेटों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

सीरीज के अंतिम टी20 में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज मोर्ने वान विक के बल्ले से शतक आया था। दाएं हाथ के बल्लेबाज वान विक ने 70 गेंदो में नौ चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 114 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस पारी की मदद से अफ्रीकी टीम ने मैच में वेस्टइंडीज को 69 रनों से हराया था।

नोट: इस आर्टिकल में हमने टॉप टीमों के आंकड़ों को ही लिया है।

Quick Links